चेन्नईः देश की राजधानी में हुई भीषण हिंसा पर रिएक्ट करते हुए तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने कहा कि यह इंटेलिजेंस की नाकामी है, जिसका मतलब है कि गृह मंत्रालय की नाकामी है.
दिल्ली में तीन दिनों से जारी हिंसा में मौतों का आंकड़ा 25 के पार पहुंच गया है जिसमें हेड कॉन्स्टेबल और आईबी ऑफिसर भी शामिल हैं. इसके अलावा करीब 200 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
अपने घर के बाहर मीडिया से बात करते हुए रजनीकांत ने कहा, 'दिल्ली में हो रहा विरोध इंटेलिजेंस फेलियर की वजह से हो रहा है. मैं इसकी आलोचना करता हूं. जब देश में ट्रंप (अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप) जैसा नेता हो, इंटेलिजेंस विभाग को और चौकन्ना रहना चाहिए था. उन्होंने अपना काम ढंग से नहीं किया. अब तो मैं उनके सतर्क होने की उम्मीद करता हूं. हिंसा को मजबूती के साथ संभालना चाहिए.'
अभिनेता ने आगे कहा, 'और अगर यह इंटेलिजेंस फेलियर है तो यह गृह मंत्रालय की नाकामी है. मैं उन लोगों और राजनीतिक पार्टियों की कड़ी आलोचना करता हूं जो वोट पाने के लिए धर्म का इस्तेमाल करते हैं.'