चेन्नई : कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कई देशों को लॉकडाउन कर दिया गया है. जिससे अर्थव्यवस्था के सामने संकट खड़ा हो गया है. सबसे बड़ी समस्या दैनिक कामगारों और अनुबंध पर काम करने वाले लोगों के सामने पैदा हो गई है. ऐसे लोगों के सामने रोजी-रोटी की समस्या विकराल होती जा रही है.
जिसके लिए बहुत सारे लोग समर्थन में भी उतर रहे हैं. इसी बीच दक्षिण भारत के सुपरस्टार रजनीकांत ने दक्षिण भारत के फिल्म कर्मचारी महासंघ को 50 लाख रुपये दिए हैं.
इनके अलावा सूर्या, कार्थी और विजय सेतुपति सहित दक्षिणी सिनेमा के कई अन्य टॉप स्टार्स और कई फिल्म निर्माताओं ने भी इसमें योगदान दिया है.
कोविड-19 के हालिया प्रकोप को देखते हुए, तमिलनाडु के सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया है और फिल्मों, टेलीविजन धारावाहिकों और विज्ञापनों की शूटिंग भी रोक दी गई है.
ऐसे हालात में रजनीकांत ने कर्मचारी महासंघ को 50 लाख रुपये की मदद करने का ऐलान किया है. इस महासंघ से 2500 से ज्यादा लोग जुड़े हुए हैं.
फिल्म इम्प्लाइज फेडरेशन ऑफ साउथ इंडिया (FEFSI) एक संगठन है जो तमिलनाडु में तमिल फिल्म उद्योग के तकनीशियनों से मिलकर बना है. फिल्म और टेलीविजन उद्योग में विभिन्न ट्रेडों से संबंधित कुल 23 यूनियनें FEFSI से जुड़ी हैं. इस यूनियन में लगभग 25,000 सदस्य हैं.
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते रविवार 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था. रजनीकांत ने इस जनता कर्फ्यू का समर्थन करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया था.
पढ़ें : फिल्मी सितारों ने ताली और थाली बजाकर किया कोरोना कमांडोज को सलाम
अभिनेता से राजनेता बने रजनीकांत ने ट्वीट किया था कि वायरस भारत में अपने दूसरे चरण में है और लोगों से अपील है कि वह देश को तीसरे चरण में जाने से रोके. इसके लिए सबसे जरूरी है आप घर के अंदर रहें.