दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अभिनेता राजेन्द्रनाथ ज़ुत्शी ने की चित्तौड़गढ़ किले की यात्रा, बोले- बचपन का सपना पूरा हो गया - राजेंद्रनाथ ज़ुत्शी चित्तौड़ दुर्ग यात्रा

बॉलीवुड अभिनेता राजेन्द्रनाथ ज़ुत्शी जो फिलहाल अपनी आगामी फिल्म के लिए राजस्थान में शूट कर रहे हैं. उन्होंने अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर मशहूर चित्तौड़गढ़ के दुर्ग का सफर किया. अभिनेता ने इस दौरान कहा कि किले की यात्रा करना उनके बचपन का सपना था जो आज पूरा हुआ.

ETVbharat
अभिनेता राजेन्द्रनाथ ज़ुत्शी ने की चित्तौड़गढ़ किले की यात्रा

By

Published : Mar 14, 2020, 12:02 AM IST

चित्तौड़गढ़: बॉलीवुड के जाने माने कलाकार राजेन्द्रनाथ ज़ुत्शी शुक्रवार को चितौड़गढ़ पहुंचे. यहां दुर्ग के ऐतिहासिक भवनों को देख रोमांचित अभिनेता ने दुर्ग के इतिहास की बारीकियों के बारे में भी जानकारी ली.

इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके बचपन का सपना पूरा हो गया है. जुत्शी उदयपुर एक फ़िल्म की शूटिंग के लिए आए थे, जहां से चित्तौड़ दुर्ग घूमने के लिए पहुंचे, और गाइड की सहायता से यहां के इतिहास के बारे में जानकारी ली.

बता दें कि 125 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके जाने माने कलाकार राज जुत्शी शुक्रवार दोपहर चितौड़गढ़ पहुंचे थे. यहां दुर्ग में मौजूद एक होटल में ही रुके. होटल स्टाफ ने उनका स्वागत किया. शाम को जुत्शी ने दुर्ग का सफर किया.

अपने दौरे की शुरुआत उन्होंने नीलकंठ महादेव मंदिर में दर्शन करके की. बाद में वह कुंभामहल, मीरा मंदिर, विजय स्तंभ, गौमुख कुंड, पद्मिनी महल समेत अन्य ऐतिहासिक स्थलों पर भी घूमे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बचपन से उनका विश्व प्रसिद्ध चित्तौड़ दुर्ग को देखने और उसके बारे में जानने का सपना था, जो आज पूरा हुआ है.

पढ़ें- सिंगर हनी सिंह पहुंचे जोधपुर, इस क्रिक्रेटर की शादी में करेंगे परफॉर्म

उन्होंने चित्तौड़गढ़ की तारीफ में कहा, 'इस वीर भूमि में कई योद्धाओं ने बलिदान दिया है, जिन्हें हमेशा याद किया जाएगा. आज का युवा इतिहास से दूर होता जा रहा है. युवा पीढ़ी के सपने और सोच अलग हैं, लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हमारे पास इतने अनमोल खजाने हैं जिनकी रक्षा भी हमें ही करनी है.'

राज जुत्शी ने बताया कि उन्होंने चितौड़ दुर्ग की यात्रा के कारण ही इस फ़िल्म के लिए हां की थी. रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेता अगले दो दिन और चितौड़ में रुक सकते हैं.

अभिनेता राजेन्द्रनाथ ज़ुत्शी ने की चित्तौड़गढ़ किले की यात्रा, बोले- बचपन का सपना पूरा हो गया

ज़ुत्शी को 'क्या दिल्ली क्या लाहौर', 'लगान', 'स्टेनली का डब्बा', 'माचिस', '1920', 'स्लमडॉग मिलियनेयर', 'कयामत से कयामत तक', 'चाची 420', 'अब तक छप्पन 2', 'रामजी लंडनवाले', 'कृष्णा कॉटेज', 'धन धना धन गोल', 'लव आज कल', 'लक्ष्य', 'नकाब' और 'ब्रदर्स' जैसी फिल्मों में अपने अलग-अलग किस्म के रोल के लिए जाना जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details