चित्तौड़गढ़: बॉलीवुड के जाने माने कलाकार राजेन्द्रनाथ ज़ुत्शी शुक्रवार को चितौड़गढ़ पहुंचे. यहां दुर्ग के ऐतिहासिक भवनों को देख रोमांचित अभिनेता ने दुर्ग के इतिहास की बारीकियों के बारे में भी जानकारी ली.
इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके बचपन का सपना पूरा हो गया है. जुत्शी उदयपुर एक फ़िल्म की शूटिंग के लिए आए थे, जहां से चित्तौड़ दुर्ग घूमने के लिए पहुंचे, और गाइड की सहायता से यहां के इतिहास के बारे में जानकारी ली.
बता दें कि 125 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके जाने माने कलाकार राज जुत्शी शुक्रवार दोपहर चितौड़गढ़ पहुंचे थे. यहां दुर्ग में मौजूद एक होटल में ही रुके. होटल स्टाफ ने उनका स्वागत किया. शाम को जुत्शी ने दुर्ग का सफर किया.
अपने दौरे की शुरुआत उन्होंने नीलकंठ महादेव मंदिर में दर्शन करके की. बाद में वह कुंभामहल, मीरा मंदिर, विजय स्तंभ, गौमुख कुंड, पद्मिनी महल समेत अन्य ऐतिहासिक स्थलों पर भी घूमे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बचपन से उनका विश्व प्रसिद्ध चित्तौड़ दुर्ग को देखने और उसके बारे में जानने का सपना था, जो आज पूरा हुआ है.