दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

छपाक विवाद: बीजेपी लीडर सतीश पूनिया का बयान- कोई भी हीरोइन देश का भविष्य तय नहीं करती - भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया बयान दीपिका विवाद

फिल्म 'छपाक' विवाद से जुड़े मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का कहना है कि कोई हीरोइन देश का भविष्य तय नहीं करती. जिस मूवमेंट में कश्मीर फ्री के नारे लगे, उसका जो समर्थन करें वो निंदनीय है चाहे दीपिका पादुकोण ही क्यों ना हों.

Satish Poonia statement about deepika
Satish Poonia statement about deepika

By

Published : Jan 9, 2020, 7:24 PM IST

जयपुर: दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म 'छपाक' को लेकर शुरू हुए विवाद में अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की भी प्रतिक्रिया सामने आ गई है. कांग्रेस जहां फिल्म 'छपाक' को टैक्स फ्री करने की मांग कर रही है तो वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का कहना है कि कोई भी हीरोइन देश का भविष्य तय नहीं करती.

Read More: जेएनयू विवाद पर सचिन पायलट ने किया दीपिका का समर्थन, बोले- 'छपाक' जरूर देखूंगा

साथ ही पूनिया ने यह भी कहा कि जेएनयू से जुड़े जिस मोमेंट में 'कश्मीर फ्री' के नारे लगे और देशद्रोही तत्व भी शामिल हुए उस मूवमेंट का समर्थन करने वाले निंदनीय है फिर चाहे वह अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ही क्यों ना हो.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का कहना है कि कोई हीरोइन देश का भविष्य तय नहीं करती.


जेएनयू में हुई छात्रों की हिंसा मामले में हुए मूवमेंट में फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी शामिल हुई. इसी मूवमेंट के दौरान कुछ लोगों ने कश्मीर फ्री के नारे तक लगाए.

ऐसे में भाजपा सहित राष्ट्रवादी विचारधारा से जुड़े संगठनों और उनके प्रतिनिधियों ने दीपिका पादुकोण का विरोध शुरू कर दिया. यहां तक कि सोशल मीडिया के जरिए दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म 'छपाक' को नहीं देखने की अपील तक सोशल मीडिया पर शुरू हो गई.


वहीं दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने यह बयान दिया कि वह ये फिल्म देखेंगे. इसी के साथ कांग्रेस नेताओं ने राजस्थान में फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग तक कर डाली.


बता दें कि मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म 'छपाक' एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित है. दीपिका अभिनीत यह फिल्म 10 जनवरी को रिलीज हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details