जयपुरः राजस्थान सरकार जल्द ही राज्य में फिल्ममेकर्स को इम्प्रेस करने के लिए अट्रेक्टिव पैकेज अनाउंस करने जा रही है. यह सरकार की नई टूरिज्म पॉलिसी का हिस्सा होगी जो जल्द ही पेश होने वाली है.
राजस्थान सरकार टूरिज्म पैकेज के जरिए करेगी फिल्ममेकर्स को इम्प्रेस - rajasthan govt. new tourism policy for filmmakers
राजस्थान सरकार ने फिल्ममेकर्स को राज्य की ओर आकर्षित करने के लिए नई टूरिज्म पॉलिसी में अट्रेक्टिव पैकेजेस देने की बात कही है.
यह खबर रविवार को राज्य के टूरिज्म मिनिस्टर गोविंद सिंह दोतासारा द्वारा अनाउंस की गई.
मिनिस्टर आमेर के हॉटल क्लार्क्स में हो रहे 'PHDCCI फिल्म टूरिज्म फेस्टिवल' में बतौर चीफ गेस्ट बोल रहे थे.
पढ़ें-राजस्थान के सुल्तान पर बरसा सलमान का प्यार
यह फेस्टिवल राजस्थान सरकार के टूरिज्म डिपार्टेमेंट के कोलैबोरेश्न में किया गया था.
मिनिस्टर ने कहा कि प्रोसेसिंग चार्जेस लगभग हटा दिए गए हैं, नए इंसेटिव्स पैकेजेस भी नई पॉलिसी में अनाउंस किए जाएंगे.
फिल्मों की शूटिंग के लिए पर्मिशन प्रोसेस को भी आसान बनाया गया है.
अगर फिल्म का मेजर हिस्सा राज्य में ही शूट किया जाएगा तो सरकार फिल्म को लेकर सब्सिडी भी देगी.