दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

रजनीकांत की 'अन्नात्थे' का सामने आया FIRST LOOK, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म - annaatthe first look release

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के फैंस का इंतजार आखिर खत्म हो ही गया, क्योंकि रजनीकांत की मच अवेटेड फिल्म 'अन्नात्थे' का शुक्रवार को फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. फिल्म के फर्स्ट लुक में रजनीकांत का स्टाइल एक बार फिर दमदार लग रहा है. साउथ फिल्म अभिनेत्री कीर्ति सुरेश ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया है.

रजनीकांत
रजनीकांत

By

Published : Sep 10, 2021, 1:24 PM IST

हैदराबाद :साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के फैंस का इंतजार आखिर खत्म हो ही गया, क्योंकि रजनीकांत की मच अवेटेड फिल्म 'अन्नात्थे' का शुक्रवार को फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. फिल्म के फर्स्ट लुक में रजनीकांत का स्टाइल एक बार फिर दमदार लग रहा है. साउथ फिल्म अभिनेत्री कीर्ति सुरेश ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया है.

कीर्ति सुरेश ने फिल्म 'अन्नात्थे' के फर्स्ट लुक को शेयर कर लिखा है, 'फर्स्ट लुक, जिसका हम सबको बेसब्री से इंतजार था, आखिरकार सामने आ ही गया और मैं चुप नहीं रह सकती.' वहीं, एक दिन पहले रजनीकांत की बेटी सौंदर्य ने फिल्म की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर साझा की थी.

इस तस्वीर को शेयर कर रजनीकांत की बेटी सौंदर्य ने लिखा था, 'और... मैं आप सभी को विश्वास दिलाती हूं, यह मोशन पोस्टर लंबे इंतजार के लिए काफी है. हमारे थलाइवर अच्छा करेंगे, डी इमाम सर ने कमाल कर दिया और निर्देशक शिवा सर और टीम ने भी, थलाइवर के फैंस की ओर से धन्यवाद.'

गौरतलब है कि 'अन्नात्थे' इस साल दिवाली पर रिलीज होने जा रही है. रजनीकांत के अलावा फिल्म में साउथ लेडी सुपरस्टार नयनतारा और कीर्ति सुरेश मुख्य भूमिका में होंगी.

बता दें, इस साल रजनीकांत को भारतीय सिनेमा में अभूतपूर्व योगदान के लिए फिल्म जगत के सबसे उच्च सम्मान दादासाहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा.

बीजेपी मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस साल अप्रैल में ट्वीट कर इसका ऐलान किया था. रजनीकांत को 51वां दादासाहेब फाल्के अवार्ड से नवाजा जाएगा. रजनीकांत पिछली बार फिल्म 'दरबार' में दिखाई दिए थे.

ये भी पढे़ं : मॉडलिंग के दिनों में एक साथ थीं दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ, तस्वीर वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details