हैदराबाद :साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के फैंस का इंतजार आखिर खत्म हो ही गया, क्योंकि रजनीकांत की मच अवेटेड फिल्म 'अन्नात्थे' का शुक्रवार को फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. फिल्म के फर्स्ट लुक में रजनीकांत का स्टाइल एक बार फिर दमदार लग रहा है. साउथ फिल्म अभिनेत्री कीर्ति सुरेश ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया है.
कीर्ति सुरेश ने फिल्म 'अन्नात्थे' के फर्स्ट लुक को शेयर कर लिखा है, 'फर्स्ट लुक, जिसका हम सबको बेसब्री से इंतजार था, आखिरकार सामने आ ही गया और मैं चुप नहीं रह सकती.' वहीं, एक दिन पहले रजनीकांत की बेटी सौंदर्य ने फिल्म की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर साझा की थी.
इस तस्वीर को शेयर कर रजनीकांत की बेटी सौंदर्य ने लिखा था, 'और... मैं आप सभी को विश्वास दिलाती हूं, यह मोशन पोस्टर लंबे इंतजार के लिए काफी है. हमारे थलाइवर अच्छा करेंगे, डी इमाम सर ने कमाल कर दिया और निर्देशक शिवा सर और टीम ने भी, थलाइवर के फैंस की ओर से धन्यवाद.'