मुंबई : साउथ इंडस्ट्री के निर्देशक एस एस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' का सभी को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म की रिलीज अभी सामने नहीं आई है लेकिन फैंस के लिए इसका टाइटल लोगो और मोशन पोस्टर जारी कर दिया गया है. जो काफी दमदार नजर आ रहा है.
निर्देशक ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी. वीडियो में आग और पानी की ताकत को दिखाया गया है.
बीते दिन ही डायरेक्टर ने घोषणा की थी कि फिल्म का टाइटल लोगो और मोशन पोस्टर 25 मार्च को रिलीज किया जाएगा. हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि यह किस वक्त लॉन्च होगा उसका वादा नहीं किया जा सकता. क्योंकि उनकी एक टीम घर से काम कर रही है.
इसी के साथ निर्देशक ने प्रशंसकों से अपने घरों में बैठ आराम से इसका आनंद लेने का अनुरोध किया था.
बता दें कि फिल्म 'आरआरआर' में जूनियर एनटीआर और राम चरण मुख्य किरदारों में हैं. फिल्म में आलिया भट्ट और अजय देवगन भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. यह दोनों ही कलाकारों की तेलुगू भाषा में पहली फिल्म है.