मुंबईः फिल्ममेकर एस. एस. राजामौली ने मंगलवार को अपनी अपकमिंग फिल्म 'आरआरआर' ने बुल्गेरिया में फिल्म के सेकेंड शेड्यूल के लिए शूटिंग शुरू कर दी है.
बुल्गेरिया शेड्यूल में जो कि करीब महीने भर की है, उसमें फिल्म के मेजर सीन्स फिल्माए जाएंगे साथ ही जुनियर एनटीआर को भी इस शेड्यूल में शूट किया जाएगा.
राजामौली ने कहा था कि आरआरआर 1920 में बेस्ड आजादी से पहले की एक फिक्शनल स्टोरी होगी. यह जानेमाने क्रांतिकारी और दो रियल लाइफ हीरोज--अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम--की लाइफ स्टोरी है.
पढ़ें- राजामौली की 'आरआरआर' में स्वतंत्रता सेनानियों की कहानी
राजामौली ने फिल्म लॉन्च में रिपोर्ट्स को बताया, "यह अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की जिंदगियों पर बेस्ड फिक्शनल स्टोरी है. इन दोनों लेजेंडरी फ्रीडम फाइटर्स की जिंदगी में फासला है जिसके बारे में हम नहीं जानते."आगे बताते हुए फिल्ममेकर बोले, "हम नहीं जानते कि उनकी जिंदगी में इस पीरियड के दौरान क्या हुआ. इस फिक्शनल स्टोरी के जरिए हम दिखाने की कोशिश करेंगे कि क्या हुआ होगा और क्या वे मिले."जहां जुनियर एनटीआर कोमाराम भीम के किरदार में नजर आएंगे वहीं रामचरण अल्लूरी सीताराम राजू का रोल प्ले करेंगे. फिल्म में अजय देवगन, आलिया भट्ट और समुथीराकानी भी अहम रोल्स में हैं.
आरआरआर अगले साल 30 जुलाई को दुनिया भर में 10 भारतीय भाषाओं में रिलीज होगी. डी. पार्वथी, जो फिल्म को प्रेजेंट कर रहे हैं, डीवीवी एंटरटेनमेंट बैनर के तले प्रोड्यूस होगी, उन्होंने पहले ही बताया है कि फिल्म 300 करोड़ के बहुत बड़े बजट में बनेगी.