मुंबई : 'बाहुबली' फिल्मों के निर्देशक एसएस राजामौली सिर्फ साउथ ही नहीं हिंदी सिनेमा में भी एक जाने पहचाने डायरेक्टर हैं. बीते कुछ दिनों से उनकी आने वाली फिल्म 'आरआरआर' की खूब चर्चा है. इसी कड़ी में निर्देशक ने घोषणा की है कि फिल्म का मोशन पोस्टर आज रिलीज होने वाला है.
जबकि कोरोनोवायरस के प्रकोप के कारण देश एक ठहराव में आ गया है. इसी बीच राजामौली ने ट्विटर पर घोषणा की कि पोस्टर और लोगो को तेलुगू नववर्ष के अवसर पर लॉन्च किया जाएगा.
46 वर्षीय निर्देशक ने यह भी खुलासा किया कि टीम द्वारा यह निर्णय इसलिए लिया गया ताकि कोरोनो वायरस संकट के समय में दर्शकों का मनोबल बढ़ाया जा सके.
उन्होंने लिखा, "यह वैश्विक संकट का समय है. हम हर किसी का मनोबल बढ़ाने के लिए अपनी तरफ से थोड़ा सा काम करना चाहते थे. हम आरआरआर मूवी के मोशन पोस्टर के साथ टाइटल लोगो को लॉन्च कर रहे हैं. हालांकि मैं वादा नहीं कर सकता कि यह किस वक्त आएगा. हमारी एक टीम घर से काम कर रही है.''