दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

पंडित रवि शंकर ने ही राजा कुमारी को दिया था करियर के लिए पहला आशीर्वाद - राजा कुमारी रवि शंकर

रैपर राजा कुमारी ने महान सितार वादक पंडित रवि शंकर को उनकी 100वीं जयन्ती पर श्रद्धांजलि देते हुए थ्रोबैक तस्वीर साझा की जिसमें, नन्हीं राजा कुमारी को रवि शंकर आशीर्वाद दे रहे हैं. गायिका ने बताया कि पंडित ही उन्हें करियर के लिए आशीर्वाद देने वाले पहले व्यक्ति थे.

ETVbharat
पंडित रवि शंकर ने ही राजा कुमारी को दिया था करियर के लिए पहला आशीर्वाद

By

Published : Apr 10, 2020, 10:22 PM IST

मुंबई: भारतीय-अमेरिकी रैपर और गीतकार राजा कुमारी ने स्वर्गीय ग्रैमी पुरस्कार विजेता सितार वादक पंडित रविशंकर को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि वह उन्हें आशीर्वाद देने वाले पहले व्यक्ति थे.

राजा कुमारी ने इंस्टाग्राम के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित किया. रैपर ने एक पुरानी तस्वीर साझा की, जिसमें वह काफी छोटी नजर आ रही हैं और सितार वादक के साथ कैमरे की ओर पोज दे रही हैं.

तस्वीर के साथ पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'पंडित रविशंकर पहले ऐसे इंसान थे, जिन्होंने मेरे कलात्मक करियर को आशीर्वाद दिया. जब भी मुझे खुद पर संदेह होता, मैं हमेशा उनके द्वारा कहे शब्द याद करती हूं और फिर मुझे महसूस होता है कि मैं कुछ भी कर सकती हूं.'

राजा कुमारी का कहना है कि वह इस तस्वीर को आशीर्वाद की तरह देखती हैं.

उन्होंने लिखा, 'मैंने इस तस्वीर को खुद के लिए आशीर्वाद के तौर पर देखा है, क्योंकि सभी तत्वों में उनका आशीर्वाद हमेशा इस बात की याद दिलाता था कि मुझे अपने आप पर विश्वास क्यों करना चाहिए. #100सालरविशंकर.'

पढ़ें- आयुष्मान ने किया जमीनी स्तर पर काम करने वालों का शुक्रिया, सुनाई खास कविता

गौरतलब है कि 7 अप्रैल, 2020 को पंडित रविशंकर की 100 वीं जयंती के तौर पर मनाया गया.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details