लॉस एंजेलिसः अमेरिकन- इंडियन रैपर और सिंगर राजा कुमारी ने अपकमिंग 2019 अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड्स में होस्ट की पोजिशन हासिल कर ली है.
कुमारी पहली भारतीय हैं जो अवॉर्ड सेरेमनी पर रेड कार्पेट को होस्ट करने वालीं हैं, उन्होंने इतनी बड़ी अचिवमेंट पर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की.
रैपर ने कहा, 'अमेरिका में बड़ा होना, घर में अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड्स की रात हमेशा ही एक्साइटिंग होती थी. मैं पूरे साल इंतजार करती थी कि आर्टिस्टों को उनकी खूबसूरत ड्रेसेस और उनकी बेहतरीन पर्फोर्मेंसेस देख सकूं. इसने हमेशा मुझे मेरे सपनों को साकार करने के लिए प्रेरणा दी है.'
सिंगर ने आगे बताया, 'आज, मैं पहली इंडियन अमेरिकन हूं जो प्री-शो होस्ट करेगी और मैं इससे ज्याद गर्व कभी महसूस नहीं कर सकती हूं. इतनी शानदार रात का हिस्सा होकर अपनी कम्यूनिटी को रिप्रेजेंट करना सम्मान की बात है.'
राजा कुमारी बनीं 2019 अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड्स होस्ट करने वाली पहली भारतीय! - राजा कुमारी अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड्स 2019
अमेरिका के नामचीन म्यूजिक अवॉर्ड अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड्स को पहली बार कोई इंडियन होस्ट करने जा रही है. इंडियन अमेरिकन रैपर राजा कुमारी पहली बार 2019 अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट इवेंट को होस्ट करेंगी.
पढ़ें- जया बच्चन ने श्रद्धांजली समारोह में फोटोज लेने पर मीडिया को सुनाई खरी-खोटी
रैपर के अलावा, अवॉर्ड सेरेमनी को सोफिया कार्सन, एजे गिब्सन, जेम्स वॉगन, लॉरेन जौरेगी और निक विएल होस्ट करने वाले हैं.
डिक क्लार्क प्रोडक्शन्स द्वारा प्रोड्यूस, अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड्स 24 नवंबर को लॉस एंजेलिस के माइक्रोसॉफ्ट थिएटर में आयोजित होगा.
क्रिस्टीना एगीलेरा और 'ए ग्रेट बिग वर्ल्ड', जिसमें ओजी ऑसबर्न, ट्राविस स्कॉट, वॉट और ग्रीन डे भी शामिल हैं, वे सब सेरेमनी के सेंटर स्टेज पर होंगे और अपने हिस सॉन्ग्स पर्फोर्म करेंगे.
ऑसबर्न, स्कॉट और वॉट पहली बार टेलीविजन पर लाइव अपना नया सिंगल पर्फोर्म करने वाले हैं.
अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड्स वह शो है जहां दुनिया के सबसे बड़े आर्टिस्ट और पॉप कल्चर आइकॉन्स एक साथ आते हैं और कंटेपररी म्यूजिक में आइडल्स, न्यूकमर्स और रिकॉर्ड-ब्रेकर्स को सम्मानित करते हैं.