हैदराबाद : मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा एक बार फिर चर्चा में आ गये हैं. दरअसल, राज ने अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी के नाम पांच फ्लैट किए हैं. इन सभी फ्लैट्स की कीमत करीब 38.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है. Zapkey.com से यह जानकारी सामने आई है. वेबसाइट Zapkey.com प्रॉपर्टी की खरीद फरोख्त पर नजर रखने का काम करती है. बता दें, बीते साल राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी मामले में जमानत पर बाहर आए थे.
कुंद्रा ने अपना बंगला 'किनारा' का फर्स्ट फ्लोर पत्नी शिल्पा के नाम कर दिया है, जिसमें 5 फ्लैट हैं. फिलहाल कपल बंगला 'किनारा' में ही अपने परिवार संग रहता है.
राज-शिल्पा का यह बंगला मुंबई के जुहू में गांधीराम रोड पर है, जो पांच हजार से ज्यादा स्क्वेयर फीट में फैला हुआ है. यह बंगला समुद्र तट से लगभग 300 मीटर की दूरी पर है.