हैदराबाद :पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा (Raj Kundra) पर क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की टीम ने जांच तेज कर दी है. पुलिस उनके सभी ठिकानों पर छापा मार पुख्ता सबूत की तलाश में हैं. इधर, इस मामले में फरार एक आरोपी ने दावा किया है कि राज ने गिरफ्तारी से बचने के लिए क्राइम ब्रांच को घूस में मोटी रकम दी.
पिंकविला की खबर के मुताबिक, फरार आरोपी यश ठाकुर ने यह आरोप लगाए हैं. यश का नाम मामले में बतौर सरगना मार्च में सामने आया था. मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, यश ठाकुर ने मार्च में ही एसीबी को मेल कर आरोप लगाया था. फरार आरोपी ने यह शिकायत मुंबई पुलिस के चीफ दफ्तर को मेल की थी, लेकिन इस पर अभी मुंबई पुलिस का कोई बयान नहीं आया है. यश ठाकुर ने आरोप लगाया कि राज कुंद्रा ने क्राइम ब्रांच को 25 लाख रुपये की घूस दी है.
ये भी पढे़ं : बॉयफ्रेंड के साथ क्ववालिटी टाइम बिता रहीं नरगिस फाखरी, शेयर कीं हॉट फाेटाेज