मुंबईः वेटरन एक्टर अनु कपूर ने स्वर्गीय लेजेंडरी एक्टर राजकपूर साहब को याद करते हुए उनके बारे में रोचक कहानी बताई.
क्या आप जानते हैं, 1 रूपये में राज कूपर ने किया था 'तीसरी कसम' में काम! - तीसरी कसम
बासू भट्टाचार्या ने फिल्म 'तीसरी कसम' बनाने के लिए कई साल लिए लेकिन फिल्म के लीड एक्टर द ग्रेट राज कपूर साहब ने फिल्म में काम करने के लिए सिर्फ 1 रूपये चार्ज किए थे.
अनु कपूर ने बताया कि राज कपूर साहब ने 1966 की कमाल की फिल्म 'तीसरी कसम' में काम करने के लिए सिर्फ एक रूपये की फीस ली थी.
अनु कपूर रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर में बतौर गेस्ट जज शूट कर रहे थे. उसी में एक कंटेस्टेंट ने तीसरी कसम फिल्म का फेमस गाना 'पान खाए सइयां हमारो' गाया.
पढ़ें- राजस्थान हाईकोर्ट से बोनी कपूर को मिली राहत
इसी पर अनु कपूर ने कहा, 'तीसरी कसम के प्रोड्यूसर शैलेंद्र जी ही फिल्म के सभी गानों के राइटर थे. साथ ही, राज कपूर जी ने फिल्म में एक्टिंग करने के लिए सिर्फ 1 रूपये लिए थे और फिल्म अपने समय की बड़ी हिट साबित हुई.'
अपने बारे में बात करते हुए 'मिस्टर इंडिया' एक्टर ने कहा, 'मैंने मजबूरी में नौटंकी में काम करना शुरू किया क्योंकि मैं बड़े परिवार से ताल्लुक नहीं रखता. लेकिन क्योंकि मेरे पिताजी के पास पैसे नहीं थे तो मेरे पास भी नहीं हो सके.'
तो मेरे पास काम करने के सिवा कोई चारा नहीं था इसलिए मैंने 'लैला मजनू' और 'हरिश्चंद्र' जैसे नौटंकी में काम किया.
TAGGED:
raj kapoor fee for teesri kasam