दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

राज बब्बर ने एक पुरानी तस्वीर साझा कर मिथुन को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं - raj babbar shares throwback picture

सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती आज अपना 68 वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास अवसर पर अभिनेता राज बब्बर ने एक पुरानी फोटो शेयर कर उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.

raj babbar wishes mithun chakraborty birthday with priceless throwback picture
राज बब्बर ने एक पुरानी तस्वीर साझा कर मिथुन को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

By

Published : Jun 16, 2020, 3:59 PM IST

मुंबई : दिग्गज अभिनेता राज बब्बर ने मंगलवार के दिन अपने 'पसंदीदा' सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती के 68 वें जन्मदिन पर उनको शुभकामनाएं दीं और एक तस्वीर शेयर करते हुए पुरानी यादों को ताजा किया.

'तेवर' स्टार ने अपे ट्विटर हैंडल पर मोनोक्रोमैटिक तस्वीर शेयर की. जिसमें दोनों दिग्गज एक-दूसरे के साथ समय बिताते नजर आ रहे हैं.

तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, "सुपरस्टार और मेरे पसंदीदा मिथुन चक्रवर्ती जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं."

मिथुन चक्रवर्ती ने आर्ट हाउस ड्रामा 'मृगया' से अपने अभिनय की शुरुआत की, जिसके लिए उन्होंने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता.

1982 में, मिथुन दा के डांस ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई. मिथुन ने इस साल बहुत बड़ी हिट फिल्म 'डिस्को डांसर' में स्ट्रीट डांसर जिमी की भूमिका निभाई. उनके इस कैरेक्टर ने उन्हें दर्शकों में लोकप्रिय बनाया. मिथुन दा ने दो फिल्म फेयर अवॉर्ड और 3 नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीते. वह बॉलीवुड के इतिहास में सबसे सफल अभिनेताओं में से एक हैं.

पढ़ें : सुशांत के निधन पर मुकेश छाबड़ा हुए भावुक, कहा- इंडस्ट्री ने खोया एक नगीना

एक्टर ने बॉलीवुड की हिंदी फिल्मों के अलावा बांग्ला, तमिल, तेलुगू, भोजपुरी, कन्नड़ और पंजाबी भाषा की 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया.

बता दें, बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है. ऐसे में मिथुन ने अपना बर्थडे सेलिब्रेशन भी कैंसिल कर दिया है. उन्होंने यह निर्णय कोरोना वायरस महामारी और अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के असामयिक निधन के कारण लिया. इस बात की जानकारी खुद उनके बेटे नमाशी चक्रवर्ती ने दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details