हैदराबाद : सिंगर राहुल वैद्य और टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए हैं. 16 जुलाई को राहुल और दिशा ने शादी कर ली. शादी के बाद उनकी वेडिंग फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. अब वेडिंंग रिसेप्शन के डांस फ्लोर पर धूम मचाते राहुल और दिशा के वीडियोज वायरल हो रहे हैं.
शादी के बाद न्यूलीवेड कपल के वेडिंग रिसेप्शन का यह डांस वीडियो शानदार है. इसमें राहुल वैद्य और दिशा परमार अपनी शादी का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं. इसके बाद फैमिली टाइम सेशन के दौरान राहुल वैद्य पत्नी दिशा परमार और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ स्टेज पर नजर आए. स्टेज पर उन्हें और दिशा को गाते हुए देखा गया और यहां तक कि उनकी मां ने भी गाना गाया. हालांकि, जिस बात ने सभी का ध्यान खींचा, वह थी राहुल ने दिशा के साथ अपनी पहली रात का एक फनी इंसीडेंट शेयर किया.