दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

राहुल देव ने लॉकडाउन के बाद शुरू की शूटिंग - rahul dev updates

लॉकडाउन खत्म हो जाने के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में नए दिशा-निर्देशों के साथ थोड़ी बहुत शूटिंग शुरु हो चुकी है. वापस काम पर जाकर कलाकार बहुत खुश हैं. जिनमें राहुल देव का नाम भी शामिल हो गया है. राहुल ने बताया कि काम पर वापस लौटने का अनुभव काफी अच्छा है.

rahul dev among first few actors to resume filming after lockdown
राहुल देव ने लॉकडाउन के बाद शुरू की शूटिंग

By

Published : Jul 14, 2020, 2:03 PM IST

मुंबई : राहुल देव उन चुनिंदा कलाकारों में से एक हैं, जिन्होंने लॉकडाउन के बाद शूटिंग की शुरुआत कर दी है और काम पर वापस लौटकर उन्हें काफी मजा भी आ रहा है.

राहुल ने आईएएनएस को बताया, "मैं उन कुछ चुनिंदा कलाकारों में से हूं जिन्होंने दोबारा शूटिंग की शुरूआत की है और यह बदलाव काफी रिफ्रेशिंग है. तीन महीने लॉकडाउन में रहने के बाद मुझे सेट और कैमरे के सामने आने की बहुत याद आई. काम पर वापस लौटने का अनुभव काफी अच्छा है."

महामारी के बीच में शूटिंग और सावधानी के बारे में बात करते हुए अभिनेता ने कहा, "फेस मास्क लगाना, सुरक्षित दूरी बनाए रखना और साफ-सफाई का पर्याप्त ध्यान रखना ये सारी चीजें कुछ बड़े बदलाव हैं. इनके अलावा, कलाकारों, तकनीशियनों और क्रू मेंबर्स के लिए बीमा की व्यवस्था की गई है."

देव ने अपनी आगामी परियोजना 'वेलापंती' के लिए कुछ हिस्सों की शूटिंग खत्म कर ली है.

इस पर उन्होंने कहा, "'वेलापंती' एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें मैं एक खतरनाक लेकिन प्यारे हरयाणवी डॉन का किरदार निभा रहा हूं. मेरे अधिकतर संवाद बोलचाल की हरयाणवी भाषा में है, जिसमें कुछ ऊटपटांग अंग्रेजी भी शामिल है. मेरे किरदार का नाम जोरावर सिंह मिल्क वाला है, जो कि अपने आप में बेहद मजेदार है. यह एक बेहतरीन अपीयरेंस है जिससे अंत में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. इस किरदार को स्वतंत्रता की एक उचित मात्रा के साथ लिखा गया है."

पढ़ें : रिया ने सुशांत के साथ शेयर की अपनी थ्रोबैक तस्वीर, लिखा इमोशनल नोट

बड़े पर्दे के साथ उनके पास कुछ वेब सीरीज भी हैं. वह फिल्म 'तोरबाज' में संजय दत्त के साथ दिखेंगे, वेब सीरीज 'पॉइजन 2' में वह एक पुलिस अधिकारी के किरदार में हैं और निखिल आडवाणी की वेब सीरीज 'मोगल्स' में भी वह शामिल हैं.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details