चेन्नई : ऑस्कर-विजेता कंपोजर रहमान ने अपनी आगामी फिल्म '99सॉन्ग्स' के पूरे एल्बम को रिलीज कर दिया है. उन्होंने कहा कि वे इस कठिन परिस्थिति में लोगों को एंटरटेन करने का प्रयास कर रहे हैं.
रहमान ने शुक्रवार को ट्वीट किया, 'आगामी फिल्म '99सॉन्ग्स' के पूरे एल्बम को 20 मार्च को रिलीज करने के साथ इन कठिन समय में आपको एंटरटेन करने की एक कोशिश. इसमें 14 ट्रैक शामिल हैं. अपने घोसले में फंसे सभी पंक्षी अपने कवर्स को पोस्ट करें.'
'99सॉन्ग्स' के साथ रहमान फिल्म लेखन और प्रोडक्शन के क्षेत्र में भी कदम रख रहे हैं.
रहमान का कहना है कि एक निर्माता के तौर पर उनकी पहली फिल्म '99 सॉन्ग्स' के लिए 14 गानों के एक एल्बम को बनाने का उनका अनुभव काफी बेहतरीन रहा.
रहमान ने कहा, '99 सॉन्ग्स' का निर्माण करने, लिखने और संगीत बनाने का काम गजब का रहा, काम सामान्य की तुलना में कुछ ज्यादा रहा. कुछ गानों का किरदारों व कहानी के साथ तालमेल बिठाना था, जबकि कुछ यूं ही साउंडट्रैक का हिस्सा रहा.'