दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

रहमान ने रिलीज किया '99 सॉन्ग्स' का एल्बम, 'मुश्किल वक्त' में देती है खुशी - 99 सॉन्ग्स एल्बम रिलीज

ए.आर. रहमान आने वाली रोमांटिक फिल्म '99 सॉन्ग्स' से राइटर और निर्माता भी बन गए हैं. कंपोजर ने फिल्म का पूरा एल्बम रिलीज किया है जो कि इस मुश्किल समय में थोड़ी खुशी फैलाता है. पढ़ें पूरी खबर...

ETVbharat
रहमान ने रिलीज किया '99 सॉन्ग्स' का एल्बम, 'मुश्किल वक्त' में देती है खुशी

By

Published : Mar 21, 2020, 10:05 PM IST

चेन्नई : ऑस्कर-विजेता कंपोजर रहमान ने अपनी आगामी फिल्म '99सॉन्ग्स' के पूरे एल्बम को रिलीज कर दिया है. उन्होंने कहा कि वे इस कठिन परिस्थिति में लोगों को एंटरटेन करने का प्रयास कर रहे हैं.

रहमान ने शुक्रवार को ट्वीट किया, 'आगामी फिल्म '99सॉन्ग्स' के पूरे एल्बम को 20 मार्च को रिलीज करने के साथ इन कठिन समय में आपको एंटरटेन करने की एक कोशिश. इसमें 14 ट्रैक शामिल हैं. अपने घोसले में फंसे सभी पंक्षी अपने कवर्स को पोस्ट करें.'

'99सॉन्ग्स' के साथ रहमान फिल्म लेखन और प्रोडक्शन के क्षेत्र में भी कदम रख रहे हैं.

रहमान का कहना है कि एक निर्माता के तौर पर उनकी पहली फिल्म '99 सॉन्ग्स' के लिए 14 गानों के एक एल्बम को बनाने का उनका अनुभव काफी बेहतरीन रहा.

रहमान ने कहा, '99 सॉन्ग्स' का निर्माण करने, लिखने और संगीत बनाने का काम गजब का रहा, काम सामान्य की तुलना में कुछ ज्यादा रहा. कुछ गानों का किरदारों व कहानी के साथ तालमेल बिठाना था, जबकि कुछ यूं ही साउंडट्रैक का हिस्सा रहा.'

सोनी म्यूजिक इंडिया द्वारा इस एल्बम का वितरण किया गया. रहमान ने कहा कि 'वंदे मातरम', 'रंग दे बसंती', 'गुरु' और 'ओके जानू' जैसे मशहूर एल्बम के बाद इस लेबल से जुड़कर वह बहुत खुश हैं.

रहमान ने कहा, 'सोनी म्यूजिक के साथ दोबारा काम करने के लिए हमारी टीम बेहद उत्साहित है. हमारा रिश्ता 23 साल पुराना है. उम्मीद करता हूं कि आपको इसके गाने पसंद आएंगे. हमेशा की तरह आपके साथ और आपके प्यार के लिए मैं आप सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं.'

कोरोना वायरस : शाहरूख ने जागरूकता बढ़ाने के लिए शेयर किया खास वीडियो

इस रोमांटिक फिल्म का निर्देशन नवोदित निर्देशक विश्वेश कृष्णामूर्ति कर रहे हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details