दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'लक्ष्मी बॉम्ब' के डायरेक्टर राघव लॉरेंस ने छोड़ी फ़िल्म, फर्स्ट लुक पोस्टर है वजह...

अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' से डायरेक्टर राघव लॉरेंस ने वॉक आउट कर लिया है. लॉरेंस ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक नोट लिखते हुए फिल्म छोड़ने का कारण बताया. लॉरेंस ने लिखा- 'पैसा या फेम से ज्यादा जरूरी होता है स्वाभिमान. इसलिए मैंने इस प्रोजेक्ट से अलग होने का फैसला किया है.'

Akshay Kumar

By

Published : May 19, 2019, 5:12 PM IST

मुंबई: बीते दिन ही अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आया था. जिसमें एक्टर एक अलग अवतार में आंखों में काजल लगाते दिखाई दे रहे थे. तमिल फिल्म 'कंचना' की हिंदी रिमेक इस फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर राघव लॉरेंस कर रहे थे. लेकिन अब राघव इस फिल्म से अलग हो गए हैं. जिसकी वजह फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर बताया जा रहा है.

दरअसल, कंचना का डायरेक्शन भी लॉरेंस ने ही किया था. इसके साथ ही वह इस फिल्म में एक्टिंग करते हुए नजर आए थे. फिल्म से अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक पोस्टर शनिवार को रिलीज किया गया था. इस पोस्टर डिजाइन से लॉरेंस खुश नहीं थे. इसके अलावा और भी कई कारण हैं जिनकी वजह से लॉरेंस ने फिल्म से हटने का फैसला किया है.

अपने नोट में डायरेक्टर ने लिखा- 'सभी दोस्तों और चाहने वालों को मेरा नमस्कार, तमिल में एक कहावत है कि जिस घर आपकी इज्जत ना हो वहां कभी नहीं जाना चाहिए. इस दुनिया में पैसा और फेम से ज्यादा जरूरी चीज होती है आपका स्वाभिमान. इसलिए मैंने कंचना फिल्म की हिंदी रिमेक लक्ष्मी बॉम्ब से खुद को अलग करने का फैसला किया है. मैं इसका कारण नहीं बताना चाहता हूं. क्योंकि इसका कोई एक कारण नहीं है. फिर भी एक सबसे बड़ा कारण बताना चाहूंगा वो है इसका पोस्टर. ये मुझे बिल्कुल पसंद नहीं आया. इसे मुझे बताए बिना और मुझसे पूछे बिना रिलीज किया गया है. मुझे किसी और से पोस्टर रिलीज की जानकारी हुई. एक डायरेक्टर के लिए ये बेहद खराब बात है कि उसे रिलीज की जानकारी भी नहीं दी गई. मुझे बेहद अपमानित महसूस हो रहा है.'उन्होंने आगे लिखा, - 'क्रिएटर के तौर पर मुझे ये पोस्टर पसंद नहीं आया. डायरेक्टर के साथ इस तरह का व्यवहार उचित नहीं है. मैंने किसी भी तरह का कॉन्ट्रेक्ट साइन नहीं किया था इसलिए मैं अपनी स्क्रिप्ट के साथ इस फिल्म से अलग हो रहा हूं. मैं अपनी स्क्रिप्ट अक्षय कुमार की वजह से प्रोड्यूसर्स को देने के लिए तैयार हूं. जल्द ही अक्षय से मुलाकात करूंगा और उन्हें स्क्रिप्ट सौंप दूंगा. फिल्म की टीम को मेरी शुभकामनाएं.'बता दें कि फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' की कहानी राघव नामक एक डरपोक आदमी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे एक ट्रांसजेंडर महिला की आत्मा अपने वश में कर लेती है और उसके माध्यम से वह आत्मा उन लोगों से बदला लेती है, जिन लोगों ने उसकी जिंदगी तबाह की थी. फिल्म 5 जून, 2020 को रिलीज होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details