'लक्ष्मी बॉम्ब' के डायरेक्टर राघव लॉरेंस ने छोड़ी फ़िल्म, फर्स्ट लुक पोस्टर है वजह...
अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' से डायरेक्टर राघव लॉरेंस ने वॉक आउट कर लिया है. लॉरेंस ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक नोट लिखते हुए फिल्म छोड़ने का कारण बताया. लॉरेंस ने लिखा- 'पैसा या फेम से ज्यादा जरूरी होता है स्वाभिमान. इसलिए मैंने इस प्रोजेक्ट से अलग होने का फैसला किया है.'
मुंबई: बीते दिन ही अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आया था. जिसमें एक्टर एक अलग अवतार में आंखों में काजल लगाते दिखाई दे रहे थे. तमिल फिल्म 'कंचना' की हिंदी रिमेक इस फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर राघव लॉरेंस कर रहे थे. लेकिन अब राघव इस फिल्म से अलग हो गए हैं. जिसकी वजह फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर बताया जा रहा है.
दरअसल, कंचना का डायरेक्शन भी लॉरेंस ने ही किया था. इसके साथ ही वह इस फिल्म में एक्टिंग करते हुए नजर आए थे. फिल्म से अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक पोस्टर शनिवार को रिलीज किया गया था. इस पोस्टर डिजाइन से लॉरेंस खुश नहीं थे. इसके अलावा और भी कई कारण हैं जिनकी वजह से लॉरेंस ने फिल्म से हटने का फैसला किया है.