'लक्ष्मी बॉम्ब' में वापस आए डायरेक्टर राघव लॉरेंस, अक्षय कुमार को कहा 'थैंक्स'
बीते दिनों अक्षय कुमार ने 'लक्ष्मी बॉम्ब' का पोस्टर रिलीज़ किया था और इसके कुछ घंटे बाद ही फ़िल्म के निर्देशक राघव लॉरेंस ने फ़िल्म छोड़ने का ऐलान किया था. लेकिन अब बतौर डायरेक्टर राघव की फिल्म में वापसी हो गई है. उन्होंने टवीट कर इस बात की जानकारी दी और अक्षय कुमार का शुक्रिया भी अदा किया.
मुंबई: अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' काफी समय से चर्चा में हैं. इसके पीछे कारण था कि डायरेक्टर राघव लॉरेंस को बिना बिताए और बिना कुछ डिस्कस किए फिल्म के पोस्टर को रिलीज कर दिया गया था. इसके बाद लॉरेंस ने फिल्म छोड़ने का फैसला कर लिया था लेकिन अब सारी चीजें ठीक हो गई हैं और वह वापस फिल्म का निर्देशन करने के लिए तैयार हो गए हैं. उन्होंने अक्षय कुमार और प्रोड्यूसर का शुक्रिया भी अदा किया है.
राघव ने सुलह की जानकारी ट्विटर के माध्यम से देते हुए बताया कि वह फ़िल्म के निर्देशक के तौर पर लौट आए हैं. राघव ने शनिवार को ट्वीट किया, 'प्यारे दोस्तों और फैंस.. जैसी आपकी इच्छा थी, मैं लक्ष्मी बॉम्ब के लिए डायरेक्टर के तौर पर लौट आया हूं. मेरी फीलिंग्स को समझने के लिए और सभी मुद्दों को हल करने के लिए अक्षय कुमार सर को बहुत धन्यवाद. दूसरा थैंक्यू प्रोड्यूसर शबीना खान को. मुझे सम्मान देने के लिए आप दोनों को धन्यवाद. मैं दोबारा अक्षय सर के साथ फिल्म का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं. सभी को धन्यवाद....'