दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

रफ्तार ने कॉन्सर्ट में की CAA की आलोचना - सोनाक्षी सिन्हा ने किया सीएए का विरोध

रैपर रफ्तार ने अपने कॉन्सर्ट के दौरान नागरिकता संशोधन एक्ट(सीएए) की आलोचना करते हुए कहा कि 'कोई भी देश छोड़कर नहीं जाएगा'!

Raftaar criticises Citizenship Amendment Act during gig
Raftaar criticises Citizenship Amendment Act during gig

By

Published : Dec 22, 2019, 11:56 PM IST

मुंबई : रैपर-सिंगर और डांसर रफ्तार ने अपने शो की शुरूआत नागरिकता संशोधित एक्ट (सीएए) की कड़ी शब्दों में आलोचना करते हुए की. उन्होंने कहा, 'कोई भी देश को छोड़कर नहीं जाएगा'!

Raftaar criticises Citizenship Amendment Act during gig
नए नागरिकता एक्ट के जरिए भारत के तीन पड़ोसी देश--पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के हिंदू, सिख, बौद्ध, पारसी और क्रिश्चन शर्णार्थियों को भारत की नागरिकता देने का प्रावधान है.
Raftaar criticises Citizenship Amendment Act during gig

देश भर में चल रहे एंटी-सीएए प्रोटेस्ट के बीच, रफ्तार ने शनिवार को अपने कॉन्सर्ट की शुरूआत में स्टेज पर कहा, 'जब मैं स्टेज पर पर्फोर्म करने आता हूं तो तुम मुझसे मेरा धर्म नहीं पूछ सकते और आज मुझे इस देश में रहने के लिए अपना धर्म बताना पड़ेगा. हर कोई मेरे भाई-बहन जैसा है और मैं उनके साथ खड़ा हूं. कोई भी देश को छोड़कर नहीं जाएगा. ये देश किसी के बाप का नहीं है. हम एक हैं और यहां एन्जॉय करने के लिए आए हैं, तो पार्टी शुरू करते हैं.'

पढ़ें- 'दबंग 3': दूसरे दिन हुआ फिल्म का रन-टाइम कम

जैसे ही स्टार ने अपने सॉन्ग 'दिल्ली वाली बातचीत' पर परफॉर्म करना शुरू किया, ऑडियंस उनके रैप के बोलों को गाते हुए झूमने लगी. रैपर का शो बॉलीवुड म्यूजिक प्रोजेक्ट का हिस्सा था.

रैपर के अलावा अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने भी सीएए को खारिज करते हुए कहा कि इस समय फिल्म की सक्सेस से ज्यादा जरूरी यह मुद्दा है.

sonakshi slam CAA
अभिनेत्री ने कहा, 'हम सब जानते हैं कि देश में क्या चल रहा है. मुझे लगता है कि लोग जानते हैं कि क्या अहम है, लेकिन मैं सच में बहुत खुश हूं कि दर्शकों को फिल्म पसंद आई. इस समय, इस मुद्दे पर एक साथ खड़ा है और मेरे लिए यह फिल्म से ज्यादा अहम है.'

सुपरस्टार सलमान स्टारर फिल्म 'दबंग 3' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरूआत करते हुए अपने ओपनिंग डे पर 24.5 करोड़ की कमाई की थी.इनपुट्स- आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details