मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका मदन ने इन दिनों पुराने हिंदी गाने की ओर रुख किया है.
अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक बूमरैंग वीडियो साझा किया, जिसमें कैप्शन के रूप में पुराने हिंदी सॉन्ग का उपयोग किया गया है.
राधिका ने अपने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया, जिसमें वह गोल्डन ड्रेस में पोज देती नजर आ रही हैं.
राधिका ने 2001 की फिल्म 'अजनबी' के गाने 'कौन मैं हां तुम' से कैप्शन लिया.
उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, "कौन मैं? हां तुम."
इस महीने की शुरूआत में, राधिका ने सलमान खान की 1998 की सुपरहिट फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' के हिट गाने 'ओह ओह जाने जाना' की कुछ पंक्तियों को कैप्शन के रूप में उपयोग किया था.
पढ़ें : सुशांत सुसाइड केस में महेश भट्ट का बयान दर्ज
वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री को आखिरी बार 'अंग्रेजी मीडियम' में देखा गया था, जो लॉकडाउन से पहले की आखिरी बॉलीवुड रिलीज थी, और दिवंगत अभिनेता इरफान खान की अंतिम फिल्म भी थी. वह अगली बार रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'शिद्दत' में दिखाई देंगी.
(इनपुट-आईएएनएस)