मुंबई: इरफान खान का निधन हुए तीन महीने हो गए हैं. राधिका मदान ने दिवंगत अभिनेता की अंतिम रिलीज में सह-अभिनय किया था. ऐसे में अभिनेत्री ने उनके साथ काम करने के क्षण को याद किया.
'अंग्रेजी मीडियम' फिल्म के सेट पर इरफान खान के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलासा करते हुए राधिका ने कहा कि वह अभिनेता को हमेशा पापा या डैड कहकर संबोधित करती थीं. फिल्म में इरफान ने राधिका के पिता की भूमिका निभाई थी.
राधिका ने आईएएनएस से कहा, "मैंने उन्हें कभी सर के रूप में संबोधित नहीं किया, मैंने हमेशा उन्हें 'पापा' या 'डैड' कहकर संबोधित किया. वह बस मुस्कुरा देते थे. मुझे याद है कि जब मैं उनसे पहली बार मिली थी और मैंने उन्हें 'डैड' कहा था, तो इसे लेकर उन्होंने अजीब महसूस करने के बजाय मुझे गले लगा लिया था. मैं हमेशा उन्हें 'डैड' के रूप में याद रखूंगी.