दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

राधिका मदान ने सालों बाद दिल्ली में घर पर मनाई अष्टमी - राधिका मदान लेटेस्ट न्यूज

राधिका मदान ने सालों के बाद दिल्ली में अपने परिवार के साथ अष्टमी का त्योहार मनाया. अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर पूड़ी-चना हाथ में लिए हुए एक तस्वीर अपलोड की.

Radhika Madan celebrates Ashtmi at home in Delhi after years
राधिका मदान ने सालों बाद दिल्ली में घर पर मनाई अष्टमी

By

Published : Apr 21, 2021, 7:16 AM IST

नई दिल्ली : अभिनेत्री राधिका मदान फिलहाल अपने परिवार के साथ समय बिता रही हैं. उन्होंने मंगलवार को एक तस्वीर अपलोड की, जिसमें बताया कि वह परिवार के साथ सालों बाद अष्टमी का त्योहार मना रही हैं.

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर पूड़ी-चना लिए हुए एक तस्वीर अपलोड की और इसके साथ कैप्शन में लिखा, सालों बाद घर में अष्टमी मनाई! न जाने कितने साल बाद ऐसा हुआ है.

राधिका मदान ने सालों बाद दिल्ली में घर पर मनाई अष्टमी

पढ़ें : राधिका मदान पहुंची दिल्ली, एयरपोर्ट पर किया मूनवॉक

अष्टमी नवरात्रि पर्व के नौ दिनों में से आठवें दिन को चिह्न्ति करती है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी कौशल, मोहित रैना और डायना पेंटी के साथ फिल्म शिद्दत में दिखाई देंगी.

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details