मुंबई : इन दिनों चल रहे कोरोना वायरस के बीच बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा राधिका आप्टे ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह अस्पताल में बैठी नजर आ रही हैं.
राधिका ने चेहरे पर मास्क पहना हुआ है और बेंच पर बैठी हुई हैं. पूरा अस्पताल खाली नजर आ रहा है. लेकिन कोरोना वायरस के इस कहर के कारण कोई कुछ सोचे इसलिए अभिनेत्री ने बता दिया कि सब ठीक है, वह कोरोना वायरस के इलाज के लिए नहीं आईं है.
राधिका की यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
अभिनेत्री ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, 'हॉस्पिटल विजिट! नॉट फॉर कोविड 19...चिंता की जरूरत नहीं...ऑल इज वेल...सुरक्षित और क्वारंटींड.' हालांकि फैन्स राधिका की इस फोटो पर खूब कमेंट कर रहे हैं और कई तो यह भी कह रहे हैं कि हमने आपसे कोरोना वायरस को लेकर कुछ नहीं पूछा है.
राधिका आप्टे ने शाहिद कपूर की फिल्म वाह! लाइफ हो तो ऐसी! से बॉलीवुड में एंट्री की थी. इसके बाद राधिका ने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम, बंगाली और मराठी फिल्मों में भी काम किया.