दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

प्रभास की फिल्म 'राधे-श्याम' ने 10 दिन में की 400 करोड़ की कमाई! - Prabhas

प्रभास और पूजा की फिल्म राधे-श्याम ने 10 दिनों में ग्लोबली 400 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म बीती 11 मार्च को दुनियाभर में रिलीज हुई थी.

Radhe Shyam
प्रभास

By

Published : Mar 22, 2022, 10:48 AM IST

हैदराबाद :साउथ सुपरस्टार प्रभास और पूजा हेगड़े स्टारर पैन इंडिया फिल्म 'राधे-श्याम' का जादू बॉक्स ऑफिस पर भी बरकरार है. फिल्म ने 10 दिनों में 200 करोड़ रुपये का ग्लोबल कलेक्शन कर लिया है. फिल्म 11 मार्च को दुनियाभर में रिलीज हुई थी. इस मेगा बजट फिल्म के सेट पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए थे. दर्शकों को प्रभास और पूजा का लव-स्टोरी एंगल खूब पंसद आ रहा है. वहीं, फिल्म की कामयाबी देख इसके डिजिटल राइट्स 200 करोड़ रुपये में बिके है. इस हिसाब से फिल्म ने 10 दिनों में 400 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

फिल्म को लेकर प्रभास के फैंस क्रेजी हुए जा रहे थे. फिल्म में खूबसूरत लोकेशन, महंगे और बड़े-बड़े सेट ने फिल्म का मार्किट रेट बढ़ा दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'राधे-श्याम' अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी बहुत जल्द देखने को मिलेगी, क्योंकि इसके डिजिटल राइट्स 200 करोड़ रुपये में बेचे जा चुके हैं.

पहली बार है जब एक्शन और रोमांटिक ड्रामा फिल्म करने वाले बाहुबली एक्टर प्रभास ने एक हस्तरेखाविद का रोल प्ले किया है. वहीं, फिल्म में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने बौतर सूत्रधार फिल्म के लिए वॉयस ऑवर किया है.

फिल्म में विजुअल इफेक्ट्स, इटली, जॉर्जिया और हैदराबाद के सुरम्य सीन और प्रभास-पूजा की खूबसूरत कैमस्ट्री भी फिल्म के लिए दिलचस्पी बढ़ा रही है.

बता दें, फिल्म को राधा कृष्ण कुमार ने डायरेक्ट किया है. भूषण कुमार (टी-सीरीज), वामसी और प्रमोद ने यूवी क्रिएशंश प्रोडक्शन बैनर तले फिल्म का निर्माण किया है.

ये भी पढे़ं :फिल्म '83' के बाद लद्दाख में हुआ 'द कश्मीर फाइल्स' का प्रीमियर

ABOUT THE AUTHOR

...view details