मुंबईः अंधाधुंध फेम एक्ट्रेस राधिका आप्टे अब अपनी अपकमिंग फिल्म से डायरेक्टर बन गई हैं. अभिनेत्री ने अपनी अपकमिंग शॉर्ट फिल्म की शूटिंग खत्म कर ली है. 'स्लीपवॉकर्स' टाइटल वाली फिल्म में गुलशन देविया और शहाना गोस्वामी लीड रोल्स में हैं.
मीडिया में राधिका आप्टे ने इसके बारे में कहा, 'यह सब अचानक हुआ. मैं एक शॉर्ट फिल्म लिखने की कोशिश कर रही थी और ललित, हनी और अभिषेक ने बहुत प्यार से फैसला किया कि वह इसे अभी प्रोड्यूस करेंगे. मैं इस पूरे प्रोसेस में बहुत कुछ सीख रहीं हूं और रिजल्ट के लिए तैयार हूं.'
राधिका आप्टे बनीं डायरेक्टर, इस फिल्म के साथ किया डायरेक्शन डेब्यू - राधिका आप्टे बनीं शॉर्ट फिल्म से डायरेक्टर
सेक्रेड गेम्स स्टार राधिका आप्टे अब डायरेक्टर बन गई हैं. अभिनेत्री ने अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू अपकमिंग शॉर्ट फिल्म 'स्लीपवॉकर्स' के साथ किया है.
radhika apte turns diretor
पढ़ें- एमी अवॉर्डस 2019: 'सेक्रेड गेम्स' और 'लस्ट स्टोरीज' को मिला नॉमिनेशन
तेहरान और अभिषेक चौबे की मैकगफिन पिक्चर्स और ललित प्रेम शर्मा की कोलॉसम ने मिलकर इस शॉर्ट फिल्म को प्रोड्यूस किया है.
राधिका आप्टे इस साल अपनी वेब सीरीज 'लस्ट स्टोरीज' के लिए इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेट हुईं हैं.