मुंबईः हिट रोमांटिक-ड्रामा फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' के सीक्वल की खबरों को गलत बताते हुए विनम्र लहजे में अभिनेता आर माधवन ने गुरूवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कोई कहीं फिल्म के सीक्वल के लिए उम्र के मुताबिक स्क्रिप्ट लेकर आएगा.
'3 ईडियट्स' अभिनेता ने ट्विटर पर बताया कि उन्होंने इस बारे में कोई आइडिया नहीं कि उनकी 19 साल पहले रिलीज हुई क्लासिक लव फिल्म का सीक्वल बनेगा कि नहीं.
उन्होंने ट्वीट किया, '#आरएचटीडीएम ..सभी लोग.. सीक्वल के बारे में अफवाहें पढ़ रहा था... और उम्मीद है कि यह सच हो क्योंकि मुझे तो इस बारे में कुछ आइडिया नहीं है.'
उन्होंने आगे मजाक में कहा कि वह और उनकी को-एक्टर दीया मिर्जा 2001 में रिलीज हुई ओरिजिनल फिल्म की तुलना में थोड़े बड़े हो गए हैं और उम्मीद करते हैं कि सीक्वल के लिए कोई उनकी उम्र के अनुसार स्क्रिप्ट लेकर आएगा.
उन्होंने लिखा, 'दुआ करता हूं कि कोई कहीं दीया और मेरे लिए उम्र के मुताबिक स्क्रिप्ट लिखे वर्ना अब माधव शास्त्री बनना तो हाथी को चड्डी पहनाने के बराबर है.'