मुंबई : बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता आर. माधवन (R. Madhavan) आज अपनी शादी की 22वीं सालगिरह (22th Wedding Anniversary of R. Madhavan) मना रहे हैं. इस शुभ अवसर पर उन्होंने अपनी पत्नी सरिता (Wife Sarita) के नाम इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक पोस्ट साझा कर उनके प्रति प्यार जाहिर किया है.
अभिनेता ने पोस्ट में एक नोट के साथ अपनी पत्नी संग एक सुंदर सेल्फी भी साझा की है. माधवन ने अपने इंस्टा पोस्ट में लिखा, कैसे वह शादी के दो दशक के बाद भी अपनी पत्नी से डरतें हैं.
ये भी पढ़ें : नेहा कक्कड़ के जन्मदिन पर पति रोहनप्रीत ने शेयर किया खास पोस्ट
उन्होंने लिखा, 'इन 22 सालों में मुझे प्यार और डर में रखते हुए...शादी की सालगिरह मुबारक.'
बता दें कि माधवन ने साल 1999 में सरिता से शादी रचाई थी. सरिता ही माधवन का पहला प्यार है. इस शादी से उन्हें एक बेटा वेंदात है.
अभिनेता के वर्कफ्रंट की बात करें, तो माधवन अपनी अपकमिंग फिल्म 'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में वह वैज्ञानिक और एयरोस्पेस इंजीनियर एस नंबी नारायणन का किरदार करते दिखेंगे. बता दें, माधवन की यह पहली डायेक्शनल डेब्यू फिल्म होगी.
फिल्म का ट्रेलर अप्रैल ही में लॉन्च हो चुका है. फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होने के बाद माधवन ने पीएम मोदी से भी मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने फिल्म के बारे में पीएम को जानकारी दी थी. बता दें, फिल्म में शाहरुख खान भी एक अहम रोल में नजर आएंगे.
ये भी पढे़ं : सास-बहू की रूढ़ियों से कहीं बढ़कर है टेलीविजन : अदिति जलतारे