मुंबई :अभिनेता आर माधवन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. अभिनेता ने अपनी फिल्म 3 इडियट्स का जिक्र करते हुए ट्विटर पर अपने स्वास्थ्य को लेकर जानकारी दी.
अभिनेता ने ट्वीट किया, 'फरहान को रैंचो का पीछा करना ही था ... वायरस हमेशा हमारे पीछे था और इस बार उसने हमें अपनी चपेट में ले ही लिया. लेकिन परेशानी की कोई बात नहीं है और जल्द ही ठीक हो जाऊंगा.
माधवन और अभिनता आमिर खान ने 2009 में आई फिल्म 3 इडियट्स में एक साथ काम किया था. यह तीन दोस्तों की कहानी थी, जिसमें माधवन ने फरहान, आमिर ने रैंचो और शरमन जोशी ने राजू की भूमिका निभाई थी.
पढ़ें : किसी भी इंडस्ट्री में जाने के लिए '3 इडियट्स' मेरा विजिटिंग कार्ड : आर. माधवन
आमिर खान बुधवार को संक्रमित पाए गए थे. माधवन ने कहा कि वह नहीं चाहते कि उनका दोस्त राजू उनका यहां पीछा करे.