मुंबई :फिल्म निर्माता जोड़ी आर बाल्की (R. Balki) और गौरी शिंदे (Gauri Shinde) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने अपने बैनर होप प्रोडक्शंस (Hope Production) के तहत आने वाली फिल्मों के लिए मीडिया व्यवसाय के दिग्गज प्रणब कपाड़िया (Pranab Kapadia) के साथ सह-निर्माता के रूप में साझेदारी की है.
फिल्मकार दंपती के प्रोडक्शन हाउस, जिसे 2011 में स्थापित किया गया था, ने 'चीनी कम' (Cheeni Kum), 'पा' (Paa), 'इंग्लिश विंग्लिश' (English-Vinglish), 'शमिताभ' (Shamitabh), 'पैडमैन' (Padman), 'की एंड का' (Ki & Kaa), 'डियर जिंदगी' (Dear Zindagi) और 'मिशन मंगल' (Mission Mangal) जैसी समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्मों का सह-निर्माण किया है.
कंपनी ने कई टेलीविजन विज्ञापन भी बनाए हैं. बाल्की ने कहा कि उन्हें कपाड़िया के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है.
10 सालों से हैं साथ
बाल्की ने एक बयान में कहा, 'हम प्रणब को लगभग 10 वर्षों से जानते हैं, और हमेशा ऐसी फिल्में और सामग्री बनाने की उनकी इच्छा की प्रशंसा करते हैं जो न केवल परंपरा की बाधाओं को तोड़ती हैं, बल्कि नई कहानियों को भी बताती हैं, जो उनकी अच्छी व्यावसायिक सूझबूझ से परिपूर्ण है.