दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

IFFI 2019: 'केस्तांव दे कोफुसांव' पहली कोंकणी फिल्म, हुई स्पेशल कैटेगरी में शामिल - हुई स्पेशल कैटेगरी में शामिल

इफ्फी के 50वें एडिशन में 'केस्तांव दे कोफुसांव' पहली कोंकणी फिल्म बनीं हैं जिसे स्पेशल फिल्म कैटेगरी में शामिल किया गया है. फिल्म फेस्टिवल 20 से 28 नवंबर के बीच आयोजित होगी.

questao de confusao first konkani film selected in iffi special film category

By

Published : Nov 20, 2019, 8:02 AM IST

पणजीः 20 तारीख से शुरू होने जा रहे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के गोल्डन जुबली एडिशन में करीब 76 देशों से 200 से भी ऊपर बेस्ट फिल्मों को स्क्रीन किया जाएगा, इन्हीं में 'केस्तांव दे कोफुसांव', पहली कोंकणी फिल्म है जो फेस्टिवल की स्पेशल फिल्म कैटेगरी में शामिल हुई है.

फिल्म प्रोड्यूसर सुचिता नारवेकर ने सेलेक्शन पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'हम इस सेक्शन का हिस्सा होने पर खुश हैं.'

इसके अलावा 20 से 28 नवंबर के बीच आयोजित इस इवेंट में इंडियन सिनेमेटिक कैटेगरी में करीब 26 फीचर और 15 नॉन-फीचर फिल्में स्क्रीन की जाएंगी.

आज फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन समारोह होना है जिसे होस्ट करेंगे फिल्ममेकर करण जौहर. और इस उद्घानट समारोह का आकर्षण केंद्र होंगे, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और साउथ मेगास्टार रजनीकांत.

पढ़ें- IFFI 2019: कादर खान समेत 13 फिल्म पर्सनालिटीज को दी जाएगी श्रद्दांजली

इस ओपनिंग सेरेमनी में अमिताभ बच्चन और रजनीकांत जी को आइकॉन ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.फेस्टिवल रजनीकांत को आइकॉन ऑफ गोल्डन जुबली अवॉर्ड से भी सम्मानित करेगी. वहीं मेगास्टार अमिताभ बच्चन के सम्मान में उनकी खास सेलेक्टेड फिल्मों की स्पेशल स्क्रीनिंग की जाएगी. जिनमें 'शोले', 'पीकू' और 'पा' जैसी फिल्में शामिल हैं.उद्घाटन समारोह में इन स्टार्स के अलावा सेलेब गेस्ट्स में रमेश सिप्पी, प्रियादर्शन और फ्रेंच एक्टर इसाबेला हुपर्ट भी मौजूद होंगे.साथ ही फिल्म फेस्टिवल में 10,000 से भी ज्यादा लोगों के स्वागत के लिए स्पेशल तैयारियां भी की गई हैं.

फिल्म फेस्टिवल में गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मनोहर परिकर के रोल को भी शॉर्ट फिल्म के जरिए सेलिब्रेट किया जाएगा. इसे गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पिछले हफ्ते अनाउंस किया है.


फेस्टिवल को स्टेट के दूर-दराज के इलाकों तक ले जाने के लिए सीएम ने गोवा के 5 तालुकाओं में रिमोट स्क्रीनिंग्स अनाउंस की है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details