दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

एमी व्रिक, सरगुन मेहता की 'किस्मत 2' इस तारीख को होगी रिलीज - ammy virk and sargun mehta starer qismat 2

पंजाबी फिल्म किस्मत से धमाल मचाने के बाद एक्टर एमी व्रिक और सरगुन मेहता इसी फिल्म का सीक्वल 'किस्मत 2' लेकर आ रहे हैं.

ammy

By

Published : Sep 12, 2019, 5:40 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 9:03 AM IST

चंडीगढ़ः एक्टर्स एमी व्रिक और सरगुन मेहता की पंजाबी फिल्म 'किस्मत' ने पहले ही ऑडियंस का दिल जीत लिया है. अब उसका सीक्वल 'किस्मत 2' अगले महीने 18 तारीख को रिलीज होने जा रही है.


किस्मत 2 को डायरेक्ट किया है जगदीप सिधू ने. इन्होंने ही पहली फिल्म को भी डायरेक्ट किया था.

अभिनेत्री सरगुन ने फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, "जगदीप सिधू, एमी व्रिक यार तो वाध के. आओ 18 सितंबर 2020 को मिलते हैं."

पढ़ें- रनबीर कपूर करेंगे संदीप वांगा रेड्डी की फिल्म मे काम?

सिर्फ स्टोरीलाइन के लिए ही नहीं, बल्कि फिल्म के गानों के लिए भी काफी तारीफ मिली है. खासकर, 'कौन होये गा' और 'आवाज' के लिए फिल्म से पहले एमी और सरगुन 'किस्मत' टाइटल वाले गाने में फीचर हुए थे जो काफी हिट हुआ था.

Last Updated : Sep 30, 2019, 9:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details