दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'पुष्पा' स्टार अल्लू अर्जुन ने की RRR की तारीफ, छोटे भाई राम चरण के लिए कही ये बात - pushpa star Allu Arjun

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने अपने परिवार के साथ हालिया रिलीज फिल्म 'आरआरआर' देख ली है. फिल्म के देखने के बाद अल्लू ने अपने छोटे भाई राम चरण की जमकर तारीफ की है.

Pushpa
स्टार

By

Published : Mar 26, 2022, 3:06 PM IST

Updated : Mar 26, 2022, 3:12 PM IST

हैदराबाद :देशभर के सिनेमाघरों में इस वक्त साउथ फिल्म इंडस्ट्री मच अवेटेड फिल्म 'आरआरआर' (RRR) का ही शोर है. थिएटर्स में साउथ फिल्मों के फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. लंबे इंतजार के बाद रिलीज हुई RRR के लिए फैंस ने जमकर जश्न मनाया. अब फिल्म को देखने के लिए थिएटर्स के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं. जिन्होंने फिल्म RRR देख ली है, वो इसकी तारीफ करते नहीं थक रहा है. इस कड़ी में एक नाम और शामिल हो गया है और वो नाम है तेलुगू सिनेमा का दमदार और सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का.

हाल ही में अपनी फिल्म 'पुष्पा' से दुनियाभर में कामयाबी का डंका बजाने वाले स्टार अल्लू अर्जुन ने छोटे भाई राम चरण की फिल्म 'आरआरआर' देख ली है. अल्लू अपनी पत्नी और बेटी के साथ यह फिल्म देखने गए थे. फिल्म देखने के बाद अल्लू ने ट्विटर अकाउंट लॉग इन किया और फिल्म की तारीफ में शब्दों की माला पिरो दी.

अल्लू ने RRR की तारीफ में ट्वीट कर लिखा है, ' RRR की पूरी टीम को मेरी दिल से शुभकामनाएं, क्या धांसू फिल्म है, ऐसी खोजी फिल्म के लिए हमारे गौरव एस एस राजामौली को मेरा सम्मान, करियर की बेस्ट और किलर परफॉर्मेंस के लिए मेरे भाई और मेगा पावर स्टार राम चरण पर मुझे गर्व है, पावर हाउस और मेरा बावा को मेरा सम्मान और प्यार'.

बता दें, बीते साल दिसंबर में रिलीज हुई 'पुष्पा: द राइज-पार्ट-1' से अल्लू अर्जुन ने दुनियाभर में तहलका मचा दिया था. फिल्म का मशहूर डायलॉग 'मैं झुकेगा नहीं' अब लोगों के लिए टैग लाइन बन चुका है. वहीं, फिल्म के ब्लॉकबस्टर सॉन्ग श्रीवल्ली, सामी-सामी और ऊ अंटावा का जादू अभी भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है.

अल्लू के फैंस को फिल्म पुष्पा के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है, जो इस साल के अंत तक रिलीज हो सकता है.

ये भी पढे़ं : Box Office : RRR ने पहले दिन की कमाई से तोड़ दिया 'बाहुबली-2' का रिकॉर्ड?

Last Updated : Mar 26, 2022, 3:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details