दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ED ने 'लाइगर' के निर्देशक पुरी जगन्नाध से की 10 घंटे पूछताछ, मांगी ये डिटेल

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर फिल्म निर्देशक पुरी जगन्नाध से प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को दस घंटे तक पूछताछ की. मंगलवार को पुरी जगन्ननाध ईडी के दफ्तर में ड्रग्स मामले में पेश हुए थे. ईडी ने मनी लॉन्ड्रिग मामले में 12 लोगों को नोटिस जारी किया है. मंगलवार (31 अगस्त) सुबह से ईडी इन सभी लोगों की छानबीन में जुटा है.

पुरी जगन्नाध
पुरी जगन्नाध

By

Published : Sep 1, 2021, 7:18 AM IST

हैदराबाद :साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर फिल्म निर्देशक पुरी जगन्नाध से प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को दस घंटे तक पूछताछ की. मंगलवार को पुरी जगन्ननाध ईडी के दफ्तर में ड्रग्स मामले में पेश हुए थे. ईडी ने मनी लॉन्ड्रिग मामले में 12 लोगों को नोटिस जारी किया है. मंगलवार (31 अगस्त) सुबह से ईडी इन सभी लोगों की छानबीन में जुटा है.

पुरी हैदराबाद में ईडी के दफ्तर अपने सीए श्रीधर के साथ पहुंचे थे. ईडी ने पूछताछ में पुरी से कई सवाल किए. ईडी की पूछताछ में पुरी ने साल 2015 से अब तक अपने तीन बैंक अकाउंट की सारी जानकारी दी. साल 2017 में कई फिल्म हस्तियों पर इस मामले में केस दर्ज हुआ था, जिनपर सितंबर 2022 तक जांच चलेगी.

ईडी की पूछताछ में पुरी ने अभिनेता और फिल्म निर्माता बांदला गणेश का नाम उजागर किया. बता दें, पुरी ने बांदला के प्रोडक्शन हाउस में दो फिल्मों का निर्माण किया है. वहीं, ईडी के दफ्तर में बांदला को भी लाया गया था. इस मुद्दे पर बांदला से भी ईडी ने कई सवाल-जवाब किए.

लेकिन, मीडिया के सामने बांदला ने कुछ भी नहीं बोला. उन्होंने मीडिया से केवल इतना कहा कि वह ईडी के ऑफिस में पुरी को देखने पहुंचे थे, क्योंकि वे बहुत देर से घर नहीं पहुंचे थे.

बता दें, ईडी ड्रग्स मामले की जांच करने वाले एसआईटी अधिकारियों से भी पूछताछ करेगी. मादक पदार्थ मामले में 12 प्राथमिकी दर्ज कर चुके आबकारी विभाग ने 11 अभियोग दर्ज किए हैं.

ड्रग्स मामले में कुल 62 लोगों से पूछताछ करने वाली एसआईटी ने दावा किया कि अफ्रीकी देशों के 8 लोग भी आरोपी हैं. इसमें कुछ और लोगों को भी आरोपी के तौर पर दिखाया गया है. फिल्म उद्योग के 12 लोगों से पूछताछ करने वाली एसआईटी ने अभियोग में 12 लोगों का जिक्र नहीं किया है

पुरी जगन्नाध की फिल्में

पुरी जगन्नाध ने महेश बाबू के साथ 'पोकिरी और जूनियर एनटीआर संग टेंपर फिल्मों का निर्देशन किया है. फिलहाल वह साउथ एक्टर विजय देवराकोंडा के साथ फिल्म 'लाइगर' का निर्देशन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : KBC-13 : हिमानी बुंदेला का 7 करोड़ रु जीतने का टूटा सपना, ये है आखिरी सवाल का सही उत्तर

ABOUT THE AUTHOR

...view details