लंदनः अभिनेता पूरब कोहली ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की कि वह और उनका परिवार कोरोना वायरस से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.
उन्होंने लिखा, 'आप सबका शुक्रिया, आप जैसे प्यारे लोगों की दुआओं का... हमें सचमें आपके प्यार की शक्ति का अहसास हुआ. बाकी हम अब पूरी तरह ठीक और स्वस्थ हैं.'
अभिनेता ने लोगों से घरों में रहने की भी अपील की.
वह लिखते हैं, 'हां यह मुश्किल है.. लेकिन पहले हमें इस महामारी पर ब्रेक लगाने होंगे, और फिर हमें हमारे शरीर की एनर्जी बचाकर उसे आने वाले खतरे के लिए मजबूत करना पड़ेगा. अगर आप वायरस के संपर्क में आते हैं तो भगवान भला करे, आपका शरीर जो वायरस के खिलाफ आपका सबसे बड़ा हथियार है, उसे लड़ने के लिए आपको बहुत सारी शक्ति चाहिए.'