हैदराबाद :मशहूर पंजाबी गायक गुरदास मान को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई है. बुधवार को हुई सुनवाई में कोर्ट ने सिंगर को एक सप्ताह के अंदर पुलिस जांच के लिए पेश होने को कहा है. अब इस मामले की सुनवाई 15 दिन बाद होगी. गुरदास के खिलाफ थाना नकोदर में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है.
हाईकोर्ट में गुरदास मान के वकीलों ने यह तर्क रखा कि उनके खिलाफ आज तक कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. साथ ही कहा कि पुलिस को उनसे कोई रिकवरी भी नहीं करनी है. इसलिए सिंगर अग्रिम जमानत के हकदार हैं.