दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Puneeth Rajkumar : जानें कैसे बने पुनीत राजकुमार कन्नड़ सिनेमा के 'पावर स्टार' - शोक

कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार पुनीत राजकुमार का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. मात्र 46 साल की अवस्था में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. पुनीत एक बेहद ही प्रतिभाशाली अभिनेता थे. पहली बार वह छह माह की उम्र में ही सिनेमा में नजर आए थे. पढ़िए पुनीत राजकुमार के 'पावर स्टार' बनने की पूरी कहानी.

पुनीत राजकुमार
पुनीत राजकुमार

By

Published : Oct 29, 2021, 7:23 PM IST

Updated : Oct 29, 2021, 8:16 PM IST

हैदराबाद :कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता पुनीत राजकुमार का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. 46 साल की उम्र में पुनीत के निधन से राजनीति, सिनेमा और खेल जगत शोक में है. पुनीत अभिनेता होने के साथ एक गायक और एक एंकर भी थे. पुनीत बतौर बाल कलाकार फिल्म 'प्रेमादा कनिके' (1976) से फिल्मों नजर आए थे. इस फिल्म में पुनीत एक नवजाज बच्चे के तौर पर नजर आए थे. पुनीत का जन्म 17 मार्च, 1975 को मद्रास (चेन्नई) में हुआ था. पुनीत कन्नड़ सिनेमा में 'अप्पू' और 'पावर स्टार' के नाम से मशहूर थे. पुनीत पिछले दो दशक से लगातार हिट पर हिट फिल्म दे रहे थे. आइए जानते हैं पुनीत के निजी जीवन और सिनेमा से जुड़ी इन खास बातों के बारे में...

पुनीत राजकुमार

पुनीत राजकुमार की अनसुनी बातें

  • पुनीत राजकुमार का असली नाम लोहित राजकुमार था. बतौर बाल कलाकार उन्होंने 16 फिल्में की थी.
  • फिल्म प्रेमादा कनिके (1976) में पुनीत सिर्फ छह महीने के थे.
  • पुनीत को एन लक्ष्मीनारायण निर्देशित फिल्म 'बेट्टाडा हूवू' के लिए बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया था. फिल्म शर्ले एल अरोड़ा के उपन्यास 'व्हॉट देन, रमन?' पर आधारित थी, जिसमें पुनीत ने रामू का किरदार निभाया था.
    पुनीत राजकुमार
  • 1980 के दशक में एक बाल कलाकार के रूप में फिल्मों में दिखाई देने के बाद पुनीत राजकुमार ने फिल्म 'अप्पू' (2002) बतौर अभिनेता फिल्मी सफर की शुरुआत की थी. यह एक बहुत बड़ी हिट फिल्म रही थी.
  • पुनीत राजकुमार अपने पिता डॉक्टर राजकुमार की तरह एक बेहतरीन गायक थे. पुनीत ने छह साल की उम्र में अपना पहला गाना 'बाना दरियाली सूर्या' (भाग्यवंत, 1982) गाया था. इस गाने को मशहूर संगीतकार टीजी लिंगप्पा ने कंपोज किया था.
  • पुनीत को फिल्म 'चालिसुवा मोदागालु' (1982-83) के लिए सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार के रूप में अपना पहला 'कर्नाटक राज्य फिल्म पुरस्कार' मिला था.
    पुनीत राजकुमार
  • पिता की तरह संगीत के प्रति पुनीत को भी बेहद लगाव था और उन्होंने अपना पीआरके ऑडियो नामक स्टूडियो खोला था, जिसके लाखों सब्सक्राइबर हैं.
  • लोगों को हमेशा यह जानने की इच्छा रहती थी कि पुनीत ने जो कई होम प्रोड्क्शन के लिए गाए गाने और कई बैनर्स से जो कमाई की वो उन्होंने कहां खर्च की? इस पर एक्टर ने खुसाला किया था कि उन्होंने अपनी कमाई चैरिटी को दान में दी थी.
    पुनीत राजकुमार
  • पुनीत को आकाश (2005), अरसु (2007), मिलन (2007) और वंशी (2008) जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए जाना जाता है, जो अभी तक उनकी सबसे बड़ी व्यावसायिक सफलताएं रही हैं.
  • 2007 में 'आरसु' में अपने अभिनय के लिए उन्होंने एक फिल्म फेयर पुरस्कार अपने नाम किया था और 2008 में 'मिलन' में अपने प्रदर्शन के लिए उन्हें कर्नाटक राज्य का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला था.
  • पुनीत को 'पावर स्टार' के नाम से भी बुलाया जाता था.
  • पुनीत का पसंदीदा गाना मिथुन चक्रवर्ती अभिनीत 'आई एम ए डिस्को डांसर' था.
    पुनीत राजकुमार
  • पुनीत की पत्नी अश्विनी उनकी अच्छी दोस्त थीं और उनकी दोस्त प्यार में बदल गई, जिसके बाद दोनों ने साल 1999 में शादी कर ली.
  • पुनीत छोटे पर्दे की भी बड़े स्टार थे. उन्होंने साल 2012 में 'कौन बनेगा करोड़पति' का कन्नड़ वर्जन 'Kannadada Kotyadhipathi' शुरुआत की थी.
  • पुनीत को आखिरी बार इस साल रिलीज हुई फिल्म 'युवरत्ना' में देखा गया था, जो बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी.
    पुनीत राजकुमार

--पुनीत के निधन से अधूरे रह गए ये फ्यूचर्स प्रोजेक्ट्स--

  • 'जेम्स'

बता दें, पुनीत हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म 'जेम्स'की शूटिंग कर रहे थे. फिल्म का निर्देशन चेतन कुमार कर रहे थे. यह एक एक्शन फिल्म थी. फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस प्रिया आनंद लीड रोल में नजर आने वाली थीं.

  • देविता

इसके अलावा 'जेम्स' के बाद पुनीत अपने अगली फिल्म 'देविता' पर काम शुरू करने वाले थे. यह फिल्म इस साल नवंबर या दिसंबर में शुरू हो जाती.

  • इसके बाद पुनीत फिल्म निर्देशक संतोष अंद्राम के साथ एक अनाम प्रोजेक्ट पर काम करते. इससे पहले पुनीत ने अपनी आखिरी फिल्म 'युवरत्ना' संतोष के निर्देशन में की थी.
  • पुनीत अपने प्रोडक्शन हाउस से 2022 तक पांच फिल्मों का निर्माण करने वाले थे.
  • पुनीत पिछले साल लॉकडाउन के दौरान ओटीटी पर अपनी दो फिल्में रिलीज करने वाले पहले कन्नड़ स्टार थे.
    पुनीत राजकुमार और अश्विनी
  • इसके अलावा पुनीत के होम प्रोड्क्शन में तीन ओटीटी सीरीज का भी निर्माण होना था.
  • पुनीत और उनकी पत्नी अश्विनी हर स्क्रिप्ट को खुद क्यूरेट करते थे और अपने प्रोड्क्शन हाउस के जरिए नए कलाकारों को मौका देना चाहते थे.
  • पुनीत राजकुमार की आंखों को उनके निधन के बाद दान कर दिया गया है. उनके दिवंगत पिता कन्नड़ सुपरस्टार डॉ राजकुमार ने भी अपनी आंखें दान की थीं.

ये भी पढे़ं : अभिनेता पुनीत राजकुमार की आंखें दान की गईं

ये भी पढे़ं : कन्नड़ एक्टर पुनीत राजकुमार के निधन पर CM ने जताया दुख, सिनेमा से लेकर खेल जगत में शोक

Last Updated : Oct 29, 2021, 8:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details