हैदराबाद :कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के चहेते सुपरस्टार पुनीत राजकुमार ने शुक्रवार (29 अक्टूबर) को दिल का दौरा पड़ने से दम तोड़ दिया. पुनीत के निधन से सिनेमा, राजनीति और खेल जगत में शोक की लहर है. वहीं, फैंस का रो-रोकर बुरा हाल हुआ जा रहा है. इधर, पुनीत की मौत की खबर सुन दो लोगों की हार्ट अटैक से मौत हो गई और एक ने आत्महत्या कर ली.
फैंस को पुनीत की मौत गहरा सदमा लगा है और वह यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि उनका चहेते स्टार अब इस दुनिया में नहीं रहा. इधर, कर्नाटक के चामराजनगर जिले के हनूर तालुका के मारो गांव में एक 30 साल के एक शख्स की पुनीत की मौत की खबर सुन दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. मृतक का नाम मुनियप्पा है जो एक किसान था.
दूसरी ओर बेलगावी के शिंदोली गांव में पुनीत के दूसरे फैन की भी मौत हार्ट अटैक से हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुनीत के निधन की खबर सुनने के बाद कर्नाटक के बेलगावी जिले के अथानी के एक युवक ने सुसाइड कर ली है.