दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

विक्रम गोखले सहित दो लोगों पर धोखाधड़ी का आरोप, पुणे में केस दर्ज - विक्रम गोखले के खिलाफ दर्ज हुआ केस

विक्रम गोखले के साथ दो अन्य लोगों पर 14 लोगों के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगा है. जयंत भैरत नाम के व्यक्ति ने पुणे जिले के मुलशी तालुका में पौद पुलिस थाने में तीनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. जिस पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने कार्यवाई की.

vikram gokhale, vikram gokhale news, vikram gokhale updates, case registered against vikram gokhale, विक्रम गोखले, विक्रम गोखले के खिलाफ दर्ज हुआ केस, विक्रम गोखले पर धोखाधड़ी का आरोप
विक्रम गोखले सहित दो लोगों पर धोखाधड़ी का आरोप, पुणे में केस दर्ज

By

Published : Mar 20, 2020, 9:33 AM IST

Updated : Mar 20, 2020, 10:23 AM IST

मुंबई : मशहूर फिल्म अभिनेता विक्रम गोखले और दो अन्य लोगों को 14 लोगों के साथ धोखाधड़ी के खिलाफ महाराष्ट्र के पुणे में केस दर्ज किया गया है. आरोप है कि एक भूमि सौदे में इन तीनों ने 14 लोगों के साथ धोखाधड़ी की.

पुलिस के मुताबिक विक्रम गोखले के अलावा जिन दो लोगों के ऊपर केस दर्ज किया गया है, उनका नाम जयंत म्हालगी और सुजाता म्हालगी है.

पुलिस ने इसकी जानकारी बुधवार को दी. इस मामले पर विक्रम गोखले ने भी अपनी सफाई दी है.

पुलिस ने कहा कि जयंत भैरत नाम के व्यक्ति ने पुणे जिले के मुलशी तालुका में पौद पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिस पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने कार्यवाई की.

शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि सुजाता फार्म्स प्राइवेट लिमिटेड के गिरिवन नाम की परियोजना के नाम पर उसे मिलाकर 13 अन्य लोगों के साथ धोखाधड़ी हुई है. शिकायत में कहा गया है कि आरोपियों ने 14 निवेशकों को 96.99 लाख रुपये का चूना लगाया है. वहीं वरिष्ठ निरीक्षक अशोक धूमल ने कहा कि भुगतान और दस्तावेज जमा करने के बावजूद पीड़ित को अभी तक जमीन का कब्जा नहीं मिला है.

पढ़ें : निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा : बी-टाउन सेलेब्स ने जताई खुशी

इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए विक्रम गोखले ने कहा, 'यह पूरी तरह से निराधार और भ्रामक शिकायत है. यह कोई आपराधिक शिकायत नहीं है. मुझे नहीं पता कि पुलिस ने केस कैसे दर्ज किया है. मैं निदेशक और कंपनी का चेहरा था. हालांकि, मैंने 9 जनवरी को अपना इस्तीफा दे दिया था. मैं इस परियोजना से संबंधित नहीं हूं. इसके बावजूद, मेरा नाम एफआईआर में घसीटा गया है.'

Last Updated : Mar 20, 2020, 10:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details