हैदराबाद : पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए 40 जवानों के परिवारों की मदद के लिए वैसे तो पूरा देश आगे आ रहा है, लेकिन सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने प्रत्येक शहीद जवानों के परिवार को 5-5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने का फैसला किया है.
सौ.इंस्टाग्राम,फाइल फोटो,ट्वीटर
सूत्रों के मुताबिक अमिताभ बच्चन ने शहीद हुए 40 सीआरपीएफ जवानों के परिवार को कुल 2.45 करोड़ रुपए की मदद की घोषणा की है. पिछली साल भी अमिताभ ने देश सुरक्षा करते हुए शहीद हुए 44 जवानों के परिवार को 1 करोड़ रुपए की मदद की थी.
रिपोर्ट्स के अनुसार अमिताभ बच्चन की टीम इस समय भारत सरकार के संबंधित अधिकारियों के सम्पर्क में बनी हुई है, ताकि जल्द से जल्द परिवारों तक मदद पहुंचाई जा सके. अमिताभ के साथ-साथ उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने भी इस घटना की काफी निंदा की. उन्होंने लिखा- बेहद डरावनी खबर पुलवामा से आ रही है. आज जब लोग प्यार को सेलिब्रेट कर रहे हैं, तब कुछ सिरफिरे लोग नफरत फैला रहे हैं. मेरी दुआएं और संवेदना शहीदों के परिवार के साथ हैं.
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी हमले से दुखी हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ''पुलवामा में हमारे सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकवादी हमले के बारे में पढ़कर मैं स्तब्ध हूं. यह बहुत दुखद है. उन जवानों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं जिन्होंने अपनो को खोया है.'' सलमान खान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा- ''मेरा दिल हमारे प्यारे देश के जवानों और उनके परिवारों के लिए रो रहा है. जिन्होंने हमारे परिवारों की सुरक्षा के लिए अपनी जान की कुर्बानी दे दी.