मुंबईः ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा ने अपने पति सिंगर और एक्टर निक जोनास को उनकी अपकमिंग फिल्म 'जुमान्जीः द नेक्स्ट लेवल' के लिए मुबारकबाद दी है.
'द स्काई इज पिंक' एक्टर ने लॉस एंजेलिस में फिल्म के प्रीमियर को मिस कर दिया क्योंकि वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'द वाइट टाइगर' के लिए दिल्ली में शूटिंग करने में बिजी थीं.
पत्नी होने के नाते, प्रियंका ने गर्व के साथ अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने पति को सपोर्ट करते हुए बधाई भरा पोस्ट किया.
अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखे स्पेशल मैसेज में, प्रियंका ने निक को अपना प्यार बताते हुए कहा कि उन्हें अपने पति पर गर्व है और फिल्म के लिए मुबारकबाद दी.
अभिनेत्री ने लिखा, 'तुम पर बहुत गर्व है मेरे लव.. बहुत सारा फोमो... #जुमान्जीनेक्स्टलेवल के लिए बधाई.'
प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनास को दी 'जुमान्जीः द नेक्स्ट लेवल' के लिए बधाई - निक जोनास जुमान्जी द नेक्स्ट लेवल
प्रियंका चोपड़ा ने 'द रॉक' स्टारर अपकमिंग फिल्म 'जुमान्जीः द नेक्स्ट लेवल' का लॉस एंजेलिस प्रीमियर मिस कर दिया और इसीलिए उन्होंने अपने सोशल मीडिया के जरिए पति निक जोनास को फिल्म के लिए बधाई दी है.
पढ़ें- 'अर्जुन रेड्डी' फेम शालिनी पांडे करेंगी 'जयेशभाई जोरदार' में रणवीर सिंह संग बॉलीवुड डेब्यू
फिल्म के प्रीमियर में प्रियंका की गैरमौजूदगी के कारणों को बताते हुए निक ने कहा, 'वह अभी इंडिया में हैं, वहां एक फिल्म की शूटिंग कर रहीं हैं, हालांकि उसे जलन है क्योंकि उसे जुमान्जी बहुत पसंद है. पिछला वाला उसे बहुत पसंद आया था. वह यहां मौजूद होना चाहती थी लेकिन उसे काम है.'
'जुमान्जीः द नेक्स्ट लेवल', जुमान्जी फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म है जिसमें निक जोनास भी अहम रोल में हैं.
निक के अलावा फिल्म में ड्वेन जॉनसन, केविन हार्ट, कैरन गिलन और जेक ब्लैक भी लीड रोल्स में हैं. ऑक्वाफिना, डैनी डेविटो और डैनी ग्लोवर फिल्म की कास्ट में नए जुड़े हैं.
'जुमान्जीः द नेक्स्ट लेवल' वहां से शुरू होगी जहां से 'जुमान्जीः वेलकम टू द जंगल' खत्म हुआ था. लेकिन इसमें एक अंतर है. ट्विस्ट यह है कि दो ओरिजिनल प्लेयर के दादाओं का रोल करने वाले डेविटो और ग्लोवर गेम के अंदर जॉनसन और हार्ट के अवतार में चले गए हैं.
सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इंडिया फिल्म को इंडिया में 13 दिसंबर, 2019 के दिन रिलीज करेगी. 'जुमान्जीः द नेक्स्ट लेवल' इंडिया में हिंदी, इंग्लिश, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.