दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

इस बॉलीवुड प्रोड्यूसर ने रमजान को लेकर किया ट्वीट, तेजी से हो रहा है वायरल - तनुज गर्ग

बॉलीवुड प्रोड्यूसर तनुज गर्ग ने रमजान को लेकर मुस्लिम समुदाय के लिए चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि व्रत रखने से रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है, जिसकी वजह से आपको वायरस लगने का खतरा बढ़ जाता है. उनका यह ट्वीट खूब तेजी से वायरल हो रहा है.

Producer tanujj garg tweet, Producer tanujj garg tweet viral on Ramadan 2020, तनुज गर्ग, तनुज गर्ग ने रमजान को लेकर किया एक ट्वीट
तनुज गर्ग ने रमजान को लेकर किया एक ट्वीट, तेजी से हो रहा है वायरल

By

Published : Apr 13, 2020, 2:27 PM IST

मुंबई : पूरी दुनिया पर इस समय कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है. इसी बीच मुस्लिमों का सबसे पवित्र त्योहार ईद आना वाला है.

ईद से पहले रमजान का महीना सबसे पवित्र माना जाता है. इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग पूरे महीने रोजा रखते हैं. ईद को देखते हुए और रमजान को लेकर बॉलीवुड प्रोड्यूसर तनुज गर्ग ने मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए अपनी चिंता जाहिर की है. दरअसल, तनुज ने एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

तनुज ने रमजान को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, "मैं उन लोगों के लिए काफी चिंतिंत हूं, जो इस रमजान में रोजा रखेंगे. क्योंकि व्रत रखने से रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है, जिसकी वजह से आपको वायरस लगने का खतरा बढ़ जाता है."

तनुज गर्ग के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, रमजान का महीना 23 अप्रैल से शुरू हो रहा है, जो 23 मई को खत्म होगा.उसके बाद पूरी दुनिया में धूमधाम से ईद मनाई जाएगी.

बता दें, भारत में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. भारत में कोविड-19 से अब तक 273 लोगों की मौत हो चुकी है और कोरोना संक्रमण के 8447 मामले सामने आए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से रविवार के दिन जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 918 नए मामले आए हैं और 31 लोगों की जान गई है. हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि इस बीमारी से अब तक 765 लोग ठीक हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details