मुंबई : पूरी दुनिया पर इस समय कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है. इसी बीच मुस्लिमों का सबसे पवित्र त्योहार ईद आना वाला है.
ईद से पहले रमजान का महीना सबसे पवित्र माना जाता है. इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग पूरे महीने रोजा रखते हैं. ईद को देखते हुए और रमजान को लेकर बॉलीवुड प्रोड्यूसर तनुज गर्ग ने मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए अपनी चिंता जाहिर की है. दरअसल, तनुज ने एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
तनुज ने रमजान को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, "मैं उन लोगों के लिए काफी चिंतिंत हूं, जो इस रमजान में रोजा रखेंगे. क्योंकि व्रत रखने से रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है, जिसकी वजह से आपको वायरस लगने का खतरा बढ़ जाता है."