दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ममता कुलकर्णी के जीवन पर फिल्म बनाने जा रहे हैं निर्माता निखिल द्विवेदी? - बिलाल सिद्दीकी बुक द स्टारडस्ट अफेयर

बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने भले ही फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया हो लेकिन वह खबरों में हमेशा बनी रही हैं. उनके साथ कई कॉन्ट्रोवर्सी जुड़ी हुई हैं और अब खबर आ रही है जल्द ही ममता की जिंदगी पर एक फिल्म भी बनने जा रही है. अभिनेत्री के जीवन पर आधारित बिलाल सिद्दीकी की पुस्तक, 'द स्टारडस्ट अफेयर' के अधिकार निर्माता निखिल द्विवेदी ने ले लिए हैं.

film based on Mamta Kulkarni life
film based on Mamta Kulkarni life

By

Published : Jul 17, 2020, 4:42 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी के विवादास्पद जीवन पर आधारित एक फिल्म बनने वाली है.

इस पूर्व अभिनेत्री के जीवन पर आधारित बिलाल सिद्दीकी की पुस्तक, 'द स्टारडस्ट अफेयर' के अधिकार निर्माता निखिल द्विवेदी ने ले लिए हैं.

एक सूत्र ने बताया, "निखिल ने बिलाल सिद्दीकी की किताब 'द स्टारडस्ट अफेयर' के अधिकार ले लिए हैं. यह किताब ममता कुलकर्णी के उतार-चढ़ाव भरे और घटनापूर्ण जीवन पर आधारित है.''

सूत्र ने आगे बताया, ''एक बॉलीवुड स्टार से लेकर कथित अंडरवर्ल्ड लिंक के जरिए 'गॉडमदर' बनने तक ममता कुलकर्णी हमेशा सुर्खियों में रही हैं. इस फिल्म को बनाने को लेकर निखिल सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद एक आधिकारिक घोषणा करेंगे."

नब्बे के दशक में अपने जोश और अलग शैली के लिए जानी जाने वाली ममता ने 'करण अर्जुन', 'बाजी' और 'चाइना गेट' जैसी हिट फिल्मों में अभिनय किया था.

अभिनेत्री ने खुलासा किया था कि बॉलीवुड से गायब होने के बाद वह केन्या के नैरोबी में बस गई है और आध्यात्मिक जीवन जी रही हैं. हालांकि, एक कथित ड्रग रैकेट के सिलसिले में कुछ साल पहले उसका नाम फिर से सामने आया था.

सूत्र ने कहा, "फिल्म की स्क्रिप्ट पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा."

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details