दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

प्रियंका चोपड़ा, आथिया और लारा ने गुरूजी वीरू कृष्ण्ण की मृत्यु पर जताया शोक - lara dutta pays tribute to guruji veeru krishnan

बी-टाउन सेलेब्स ने शनिवार को वीरू कृष्ण्ण जी मृत्यु के बाद उनको सोशल मीडिया पर ट्रीब्यूट पेश किया, गुरूजी ने कई एक्टर्स को कथक सिखाया है जिन्में प्रियंका चोपड़ा और कटरीना कैफ जैसी अभिनेत्रियां शामिल हैं.

guruji

By

Published : Sep 8, 2019, 1:01 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 9:10 PM IST

मुंबईः बॉलीवुड एक्टर्स ने एक्टर और डांस ट्रेनर वीरू कृष्ण्ण की मौत पर अपना दुख व्यक्त किया है. एक्टर राजा हिंदुस्तानी, इश्क और अकेले हम अकेले तुम में अपने कमाल के काम के लिए जाने जाते हैं.


प्रियंका चोपड़ा ने अपने ट्वीटर हैंडल पर वीरू की फोटो अपलोड करते हुए लिखा, "आपने मुझे डांस करना सिखाया. आपका डांस के लिए पैशन और सब्र इतना ज्यादा था कि हमने न सिर्फ कथक सीखा, बल्कि आपसे भी बहुत कुछ सीखा. आप हमेशा याद आओगे गुरूजी. #पंडित वीरू कृष्ण्ण."

पढ़ें- Tweet Today: बी-टाउन ने किया इसरो को सपोर्ट, बेहतरीन कोशिश के लिए थपथपाई पीठ

शनिवार को मुंबई में वीरू कृष्ण्ण की मौत की खबर सुनकर आतिया शेट्टी काफी शॉक हो गईं, उन्होंने ट्वीटर पर लिखा, "ऑह माई गॉड, सुनकर काफी शॉक लगा और दुख हुआ. रेस्ट इन पीस गुरूजी हमें मेहनत अनुशासन और कथक से प्यार करना सिखाने के लिए शुक्रिया."
लारा दत्ता भूपति ने भी अपने ट्वीटर पर गुरूजी के जाने का शोक वयक्त करते हुए लिखा, "यह बहुत दुख भरी खबर है. गुरूजी की फैमली के साथ हमारी दुआएं हैं. वह अपने आप में एक इंस्टीट्यूशन हैं और कथक को लेकर उनका पैशन उनको उदाहरणीय शिक्षक बनाता है. #आरआईपी #पंडितवीरूकृष्ण्ण."
टीवी एक्टर करण बोहरा ने प्रियंका और लारा के टवीट्स को रिटवीट करते हुए लिखा, "बिल्कुल सच @priyankachopra हम उनके #चिल्ला दिनों को याद करेंगे... सांड द #पूजा वाले दिन."
लारा के मैसेज को रिट्वीट करते हुए अभिनेता लिखते हैं, "वह हमेशा लेजेंड थे और रहेंगे."
Last Updated : Sep 29, 2019, 9:10 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details