दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'रश्मि रॉकेट' में तापसी के पति का किरदार निभाएंगे प्रियांशु पेनयुली - रश्मि रॉकेट में प्रियांशु पेनयुली

तापसी पन्नू की आगामी स्पोर्स्ट-ड्रामा फिल्म 'रश्मि रॉकेट' में प्रियांशु पेनयुली अभिनेत्री के पति का किरदार निभाने वाले हैं. फिल्म को आकर्ष खुराना निर्देशित कर रहे हैं.

ETVbharat
'रश्मि रॉकेट' में तापसी के पति का किरदार निभाएंगे प्रियांशु पेनयुली

By

Published : Mar 18, 2020, 8:44 PM IST

मुंबईः अभिनेता प्रियांशु पेनयुली आगामी फिल्म 'रश्मि रॉकेट' में अभिनेत्री तापसी पन्नू के पति के किरदार में नजर आएंगे.

इस बारे में उन्होंने कहा, 'रश्मि रॉकेट' में मैं सेना के एक अधिकारी की भूमिका में नजर आउंगा. यह मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है. जैसा कि मैं एक आर्मी परिवार से ताल्लुक रखता हूं, वर्दी पहनना मेरे लिए सम्मान और जिम्मेदारी दोनों ही है.'

प्रियांशु ने कहा कि फिल्म अगले महीने शुरू हो रही है और वे इसकी शूटिंग दिल्ली, कच्छ, देहरादून और मसूरी में होगी. हालांकि यह काल्पनिक फिल्म है, लेकिन यह फिर भी असली घटनाओं से प्रेरित है.

पढ़ें- विजय देवरकोंडा हैं हैदराबाद के 'मोस्ट डिजायरेबल मैन'

आकर्ष खुराना द्वारा निर्देशित फिल्म 'रश्मि रॉकेट' में कच्छ के रण के एक एथलीट की कहानी है.

फिल्म में तापसी टाइटल रोल निभा रही हैं. इसके अलावा अभिनेत्री इस साल एक और स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म 'शाबाश मिथु' में नजर आएंगे. फिल्म से अभिनेत्री का फर्स्ट लुक भी बीते महीने सामने आाय था जिसमें वह अपने टाइटल कैरेक्टर मिताली राज की तरह शॉट मारते हुए देखी जा सकती हैं.

वहीं आखिरी बार अनुभव सिन्हा की 'थप्पड़' में नजर आई तापसी अब विक्रांत मैसी के साथ विनिल मैथ्यू की थ्रिलर फिल्म 'हसीन दिलरुबा' में नजर आएंगी. उन्होंने हाल ही में जर्मन थ्रिलर फिल्म 'रन लोला रन' की हिंदी रीमेक 'लूप लपेटा' भी अनाउंस की है जिसे आकाश भाटिया निर्देशित करने वाले हैं. फिल्म में ताहिर राज भसीन मेल लीड निभा रहे हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details