वॉशिंगटनः बॉलीवुड डीवा प्रियंका चोपड़ा ने गुरूवार को अपने पति सिंगर निक जोनास के आने वाले गाने वॉट ए मैन गोटा डू की झलक शेयर की, जिसमें अभिनेत्री सिंगर के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाली हैं.
37 वर्षीय अभिनेत्री ने जोनास ब्रदर्स के नए सिंगल की झलक शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, '#वॉट ए मैन गोटा डू @nickjonas @jonasbrothers जल्दी आ रहे हैं 1.17.20.'
प्रियंका ने शेयर की निक के नए गाने की झलक - वॉट ए मैन गोटा डू की झलक
प्रियंका चोपड़ा ने जोनास ब्रदर्स के नए सिंगल वॉट ए मैन गोटा डू की झलक शेयर की जिसमें वह और निक हंसते-मुस्कुराते हुए प्यारे लग रहे हैं.
प्रियंका ने शेयर की निक के नए गाने की झलक
पढ़ें- तानाजी : एमपी विपक्ष के नेता ने अपने सिनेमाघर में फ्री किए चारों शो
अभिनेत्री ने ट्वीट किया था, 'मैं रिस्की हूं.. वह बिजनेस है @nickjoans @joansbrothers जल्दी आ रहे हैं 1.17.20.'
डिजनी स्टार ने भी इसी पोस्ट को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया जिसमें वह अभिनेत्री के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं.