दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

प्रियंका ने कहा अमेरिका को 'शुक्रिया', शेयर की थ्रोबैक तस्वीर - America Independence Day

प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर 4 जुलाई का जश्न मनाते हुए अमेरिका को 'शुक्रिया' कहा.

Priyanka Thanks America

By

Published : Jul 5, 2019, 2:03 PM IST

न्यूयॉर्क: भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस ने अपने प्रति उदारता के लिए अमेरिका को शुक्रिया कहा है.

प्रियंका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर 4 जुलाई का जश्न मनाते हुए अपनी और अपने पॉप गायक पति निक की एक पुरानी तस्वीर साझा की.

तस्वीर में 'इजन्ट इट रोमांटिक' स्टार ने व्हाइट स्ट्रिप्ड ड्रेस पहनी हुई थी, वहीं निक ने अमेरिका के झंडे की प्रिंट वाली शर्ट पहनी हुई है.

तस्वीर के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा है, "हैप्पी 4 जुलाई अमेरिका. मेरे और मेरे सभी अपनों के प्रति उदार बनने के लिए शुक्रिया. मजे करें और सभी सुरक्षित रहें. थ्रोबैक. एक साल पहले."

Priyanka Thanks America
बता दें कि बीते सप्ताह ही स्टार जोड़ी ने पेरिस में जो जोनस और सोफी टर्नर की दूसरी शादी में शिरकत की थी. यहां पीसी ने अपने देसी लुक से सभी का ध्यान आकर्षित किया.वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका की आने वाली फिल्म 'द स्काई ईज पिंक' है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details