प्रियंका ने शेयर किया निक का मजेदार वीडियो, गोविंदा के गाने पर थिरकते आए नज़र - jonas brothers
प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पति निक जोनस का एक मजेदार वीडियो शेयर किया. जिसमें निक गोविंदा के गाने 'मेरी पैंट भी सेक्सी' पर डांस करते नज़र आ रहे हैं.
मुंबई: प्रियंका चोपड़ा अक्सर ही सोशल मीडिया पर पति निक जोनस संग अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती ही रहती हैं. हाल ही में प्रियंका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर निक का एक मजेदार वीडियो साझा किया, जिसमें निक गोविंदा के गाने मेरी 'मेरी पैंट भी सेक्सी' डांस करते नज़र आ रहे हैं.
दरअसल, यह वीडियो असल में निक के नए म्यूजिक वीडियो कूल का है. जिसमें प्रियंका ने शरारती अंदाज में बैकग्राउंड में गोविंदा का गाना मिक्स कर दिया है. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है मानो निक इसी गाने पर डांस कर रहे हों.
वीडियो के कैप्शन में प्रियंका ने 'हैशटेग गोविंदा हीरो नं 1' भी लिखा है.