हैदराबाद : कोरोना की दूसरी लहर में हर दिन लाखों नए संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं, हजारों लोग कोरोना से जंग हार रहे हैं. देश में बहुत ही विकट स्थिती है. ऐसे में जो जिस रूप में सक्षम है जरूरतमंदो की मदद कर रहा है. अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी मदद के लिए सामने आई हैं.
अभिनेत्री भले ही अपने देश से दूर लंदन में हैं पर अपने देश की ऐसी हालत उनसे देखी नहीं जा रही है. उन्होंने ग्लोबल लेवल पर कोरोना की जंग में भारत की मदद करने की गुहार लगाई है.
बता दें कि प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बता रही हैं कि कैसे भारत के अस्पतालों में मरीजों के लिए जगह नहीं है, ऑक्सीजन की कमी है, श्मशान घाट पर लाइन लगी हुई है. वह आगे कहती हैं कि भारत उनका घर है और उनके देश को मदद की जरूरत है. उन्होंने सभी से दान देने की गुहार लगाई है.
पढ़ें : अजय देवगन ने कोविड ICU वार्ड बनाने के लिए दिया 1 करोड़ का दान